इस ब्लाग की के किसी भी लेख से कोई व्यवसायीक लेन-देन नहीं है। यह सारे लेख सोनभद्र की समस्याओं एवं सामाजिक पहलुओं से जुड़े है। हमारा मानना है की ज्ञान समाज के विकास के लिए होता है यदि कहीं से ली गयी किसी सामाग्री पर किसी कों आपत्ति है तो हमें सूचित करे हम उसे हटा देंगे।
---धन्यवाद!----
सम्पर्क करेः shakti.anpara@gmail.com Mob: 07398337266, PH: 05446-272012
सिंगरौली। मोरवा में सप्ताहिक बाजार मंडी से हटकर रोड पर लगने लगा है जिससे दूर्घटना की आशंका बढ़ने लगी है। रविवार को सप्ताहिक बाजार लगने से ग्रामीण क्षेत्र के दूर दराज से लोग समान खरीदने आते है वही व्यापारी भी काफी दूर दराज से आकर सप्ताहिक बाजार में व्यापार करते है। मंडी से हटकर इनदिनो सड़क पर बाजार लगने से आवागमन बाधित होने के साथ ही दूर्घटना की आशंका निर्मित हो जाती है। सड़क के दोनो तरफ बाजार लगने के दौरान कभी कभार चार चक्का वाहन प्रवेश कर जाते है जिससे घंटो जाम लग जाता है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद अब व्यापारी रोड पर बाजार लगाने लगे है। लेकिन नगर निगम द्वारा उन्हे बाजार लगाने के लिए उचित स्थान नही देने से व्यापारी रोड पर ही बाजार लगाने लगे है।
नई सब्जी मंडी में नही लग रही बाजार
सिंगरौली। मोरवा में नवनिर्मित शब्जी मंडी बनकर तैयार है लेकिन उसका शुभारंभ नही होने से व्यापारी पुरानी मंडी के बाहर रोड पर ही दुकान लगाने लगे है। मंडी के बाहर रोड पर प्रतिदिन दुकाने लगने से सायंकाल यूबीआई मार्ग पर आवागमन बाधित हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें