शनिवार, 16 जुलाई 2016

NDTV का सोनभद्र के लोगो द्वारा जहरीला फ्लोराइडयुक्त पानी पिने पर चौकाने वाली विशेष रिपोर्ट


पूरा सोनभद्र किस तरह फ्लोराइड से प्रभावित है उसकी हक़ीक़त बयां करती NDTV की एक रिपोर्ट जो दर्शाती है की फ्लोरोसिस की बीमारी जो पानी मे फ्लोराइड के कारण है जिससे पिछले सालो मे सैकड़ो मौते हो चुकी है और पानी मे फ्लोराइड सोनभद्र के 637 मे 567 गावों के भूगर्भ जल मे पाया गया है।। आखिर कितनी गंभीर है यह समस्या जहाँ लोग जीवनदायिनी पानी पीकर मर रहे वही दूसरी ओर राज्यसरकार कागजो मे ही सबको शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा अपनी पीठ खुद थपथपा रहा। अगर सरकार के विरुद्ध किसी ने पानी और फ्लोराइड को लेकर आवाज़ उठाई तो उसकी आवाज़ सरकारी दमन के बल पर दबाई जा रही है सरकार को ना तो NGT के आदेशों की परवाह है और ना ही रोज होती मौतों से ।। उसे तो सिर्फ कागजों और अखबारो में ही सब कुछ नियंत्रित दिखाना है।। है भगवान सोनभद्र के 20 लाख लोगों के जीवन पर मंडराते संकट से अब तु ही बचा सकता है।।