मंगलवार, 31 अगस्त 2021

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले में फाइलेरिया मुक्ति अभियान की शुरुआत

आज दिनांक 16 फरवरी को ग्राम पंचायत औड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले में प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद कनौजिया ने फाइलेरिया मुक्ति अभियान में खुद फाइलेरिया के बचाव की दवा खाकर इस अभियान की शुरुआत किया। श्री आनंद ने बताया कि यह मेला फरवरी से मार्च तक प्रत्येक रविवार को पंचायत भवन के समीप नया प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र औड़ी में आयोजित किया जाना है। जिसमे विभीन्न रोगों के निःशुल्क जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह, एचआईवी, हीमोग्लोबिन, टाइफाइड, टीबी, गर्भ, मलेरिया, पीलिया, कुपोषण, चर्मरोग, दाँत आदि तथा इन्ही के उपचार व परामर्श के साथ दवाये भी दिए जाएंगे। साथ ही इसमें आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, दाँत के दवाये भी वितरित किये जायेंगे और मेले में सभी सेवाएं निःशुल्क है। साथ ही आयुष्मान कार्ड के पंजीकरण भी किये जायेंगे। मेले में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औड़ी डॉक्टर पी एन सिंह, एनएम अनिला मित्रा, फार्मासिस्ट प्रवीण सिंह, दशरथ स्वीपर /चौकीदार, डॉ शरद पांडे आयुष चिकित्सक, डॉ टिशू कश्यप महिला चिकित्सक, डॉ नीतू मल दांत चिकित्सक, विनोद कुमार जांच करने वाले सभी लोग फ़रवरी और मार्च के प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हो रहा है जिसमें सभी जांच और इलाज, हो रहा है में उपस्थित रहेंगे।

सोमवार, 16 अगस्त 2021

नगर पंचायत अनपरा बनाएगी 15 वें वित्त से सार्वजनिक हैंडपंप पर सोख्ता, होगा जल संचयन

·      नगर पंचायत अनपरा के औड़ी परिक्षेत्र में पूर्व से स्थापित हैं कुल 182 सार्वजनिक हैण्डपम्प ।

·      सार्वजनिक हैंडपंप के समीप जल संचयन हेतु सोखता बनाये जाने की मांग ।

·      मिशन जल संचयन के अंतर्गत सार्वजनिक हैंडपंप पर 15 वें वित्त से न०पा०अनपरा कराएगी कार्य ।

·      जल संचयन के साथ ही सड़क पर जल जमाव से मिलेगी मुक्ति ।

 

शक्ति आनंद

Application-40020021007885
Report- NP Anpara-90-12.08.2021
नगर पंचायत में वर्तमान में विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थाओं द्वारा अपने कार्यक्रम के तहत तथा पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा औड़ी परिक्षेत्र कुल मिलाकर लगभग 182 हैंडपंप स्थापित है, जिसमें लगभग 165 सुचारू रूप से चल रहे हैं । वर्तमान में केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा जल संचयन के वृहद कार्यक्रम के अंतर्गत वर्षा जल एवं अन्य स्तोत्र से हो रही जल की बर्बादी को रोकने के लिए तरह-तरह के तरीकों से जल संचयन को किए जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है । ग्रामीण क्षेत्रो में तो बंधी, तालाब, पोखरे बनाकर उक्त कार्य को पहले भी किया जाता रहा हैं, परन्तु नगरीय क्षेत्र में ज्यादतर अन्य माध्यमो से इस कार्य को किये जाने हेतु नित नये तरीके अपनाये जाते हैं । जिसकी कड़ी में नगर पंचायत अनपरा को सुझाये गए एक सुझाव पर नपा ने अपनी रूचि दिखाते हुए, नगर पंचायत में स्तिथ हैण्डपम्पो पर सोख्ता गड्ढा बनवाकर बहने वाले व्यर्थ पानियों को वाटर रिचार्जिंग के काम में करवाने के लिए नगर पंचायत में प्राप्त होने वाले 15वे वित्त आयोग के ग्रांट की धनराशी से हैण्डपंप नालियों के आस पास सोख्ता गड़े बनवाकर वाटर रिचार्जिंग का कार्य कराया जायेगा ।

कुछ दिन पूर्व स्थानीय अनपरा निवासी शक्ति आनंद द्वारा नपा को पत्र के माध्यम से उक्त कार्य
कराये जाने से लाभ एवं व्यर्थ बहने वाले व्यर्थ पानी की बर्बादी को रोकने हेतु मांग किया गया था कि यदि उन स्थानों पर जहां पर वह सार्वजनिक हैंडपंप स्थित है कि आस-पास सोख्ता गड्ढा बनवा दिया जाए तो गर्मी के दिनों में जल स्तर नीचे जाने वाली समस्या से बहुत राहत मिलेगी, जिससे हैंडपंपों के माध्यम से बेतहाशा रोड एवं सड़क एवं गलियों के नालियों में भरने वाले व्यर्थ जल 
को वाटर रिचार्जिंग के काम में लिया जा सकता हैजो ही बहुत कम खर्चे वाला कार्य नगर पंचायत अपने निधि से इन कार्यों को करके जल संचयन में एक अहम योगदान दे सकता है ।