· नगर पंचायत अनपरा के औड़ी परिक्षेत्र में पूर्व से स्थापित हैं कुल 182 सार्वजनिक हैण्डपम्प ।
· सार्वजनिक हैंडपंप के समीप जल संचयन हेतु सोखता बनाये जाने की मांग ।
· मिशन जल संचयन के अंतर्गत सार्वजनिक हैंडपंप पर 15 वें वित्त से न०पा०अनपरा कराएगी कार्य ।
· जल संचयन के साथ ही सड़क पर जल जमाव से मिलेगी मुक्ति ।
|
Report- NP Anpara-90-12.08.2021 |
नगर पंचायत में वर्तमान में विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थाओं द्वारा अपने कार्यक्रम के तहत तथा पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा औड़ी परिक्षेत्र कुल मिलाकर लगभग 182 हैंडपंप स्थापित है, जिसमें लगभग 165 सुचारू रूप से चल रहे हैं । वर्तमान में केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा जल संचयन के वृहद कार्यक्रम के अंतर्गत वर्षा जल एवं अन्य स्तोत्र से हो रही जल की बर्बादी को रोकने के लिए तरह-तरह के तरीकों से जल संचयन को किए जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है । ग्रामीण क्षेत्रो में तो बंधी, तालाब, पोखरे बनाकर उक्त कार्य को पहले भी किया जाता रहा हैं, परन्तु नगरीय क्षेत्र में ज्यादतर अन्य माध्यमो से इस कार्य को किये जाने हेतु नित नये तरीके अपनाये जाते हैं । जिसकी कड़ी में नगर पंचायत अनपरा को सुझाये गए एक सुझाव पर नपा ने अपनी रूचि दिखाते हुए, नगर पंचायत में स्तिथ हैण्डपम्पो पर सोख्ता गड्ढा बनवाकर बहने वाले व्यर्थ पानियों को वाटर रिचार्जिंग के काम में करवाने के लिए नगर पंचायत में प्राप्त होने वाले 15वे वित्त आयोग के ग्रांट की धनराशी से हैण्डपंप नालियों के आस पास सोख्ता गड़े बनवाकर वाटर रिचार्जिंग का कार्य कराया जायेगा ।
कुछ दिन पूर्व स्थानीय अनपरा निवासी शक्ति आनंद द्वारा नपा को पत्र के माध्यम से उक्त कार्य
कराये जाने से लाभ एवं व्यर्थ बहने वाले व्यर्थ पानी की बर्बादी को रोकने हेतु मांग किया गया था कि यदि उन स्थानों पर जहां पर वह सार्वजनिक हैंडपंप स्थित है कि आस-पास सोख्ता गड्ढा बनवा दिया जाए तो गर्मी के दिनों में जल स्तर नीचे जाने वाली समस्या से बहुत राहत मिलेगी, जिससे हैंडपंपों के माध्यम से बेतहाशा रोड एवं सड़क एवं गलियों के नालियों में भरने वाले व्यर्थ जल को वाटर रिचार्जिंग के काम में लिया जा सकता है, जो ही बहुत कम खर्चे वाला कार्य नगर पंचायत अपने निधि से इन कार्यों को करके जल संचयन में एक अहम योगदान दे सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें