मंगलवार, 31 अगस्त 2021

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले में फाइलेरिया मुक्ति अभियान की शुरुआत

आज दिनांक 16 फरवरी को ग्राम पंचायत औड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले में प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद कनौजिया ने फाइलेरिया मुक्ति अभियान में खुद फाइलेरिया के बचाव की दवा खाकर इस अभियान की शुरुआत किया। श्री आनंद ने बताया कि यह मेला फरवरी से मार्च तक प्रत्येक रविवार को पंचायत भवन के समीप नया प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र औड़ी में आयोजित किया जाना है। जिसमे विभीन्न रोगों के निःशुल्क जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह, एचआईवी, हीमोग्लोबिन, टाइफाइड, टीबी, गर्भ, मलेरिया, पीलिया, कुपोषण, चर्मरोग, दाँत आदि तथा इन्ही के उपचार व परामर्श के साथ दवाये भी दिए जाएंगे। साथ ही इसमें आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, दाँत के दवाये भी वितरित किये जायेंगे और मेले में सभी सेवाएं निःशुल्क है। साथ ही आयुष्मान कार्ड के पंजीकरण भी किये जायेंगे। मेले में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औड़ी डॉक्टर पी एन सिंह, एनएम अनिला मित्रा, फार्मासिस्ट प्रवीण सिंह, दशरथ स्वीपर /चौकीदार, डॉ शरद पांडे आयुष चिकित्सक, डॉ टिशू कश्यप महिला चिकित्सक, डॉ नीतू मल दांत चिकित्सक, विनोद कुमार जांच करने वाले सभी लोग फ़रवरी और मार्च के प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हो रहा है जिसमें सभी जांच और इलाज, हो रहा है में उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें