shakti anpara
जिले
के
बेरोजगार युवाओं व असंगठित क्षेत्र के कामगारों को प्रतिमाह आर्थिक
सहायता राशि देने व साथ ही विधायक एवं सांसद भी अपनी निधि
की सम्पूर्ण राशि जिले के इन गरीबों परिवारो पर अगर खर्च करें तो
ज्यादा बेहतर व कारगर होता, आगामी 17 मई तक लाकडाउन जारी रहने के मद्देनजर
इन बेरोजगार युवाओं व कामगारों के लिए यह मदद
काफी उपयोगी साबित होगी, लाकडाउन में गंभीर स्थिति के चलते श्रमिकों का
गरीबों के सामने अपना
अस्तित्व बचाने का संकट आ खड़ा हुआ है रोजाना कमाने वाले इन लोगों को अब
अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है इस तरह की खबरें भी लगातार आ
रही है कि प्रदेश के कई जिलों में कई ट्रक फल सब्जियां एवं रोजमर्रा की
आवश्यक वस्तुएं सही प्रबंधन के अभाव में बर्बाद हो रही हैं और जिला प्रशासन
इन्हें आम जनता तक पहुंचाने में नाकामयाब साबित हो रहा है इसके परिणाम
स्वरूप एक तरफ जहा महंगाई में अप्रत्याशित बढ़ोतरी लगातार हो रही है वही
प्रदेश के अति गरीब वर्ग, विशेषकर बेरोजगार युवाओं, खेतों में काम करने
वाले मजदूरों, छोटे उद्योगों में काम करने वाले
कर्मियों, छोटे किसान, मीडिया में कार्यरत कर्मचारियों, छोटे दुकानदारों,
रिक्शा चालकों को बिना भेदभाव किए कम से कम ₹5000 की राशि प्रतिमाह आर्थिक
सहायता देने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाये जाने की आवश्यकता होनी चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें