इस ब्लाग की के किसी भी लेख से कोई व्यवसायीक लेन-देन नहीं है। यह सारे लेख सोनभद्र की समस्याओं एवं सामाजिक पहलुओं से जुड़े है। हमारा मानना है की ज्ञान समाज के विकास के लिए होता है यदि कहीं से ली गयी किसी सामाग्री पर किसी कों आपत्ति है तो हमें सूचित करे हम उसे हटा देंगे। ---धन्यवाद!---- सम्पर्क करेः shakti.anpara@gmail.com Mob: 07398337266, PH: 05446-272012
रविवार, 20 नवंबर 2016
मंगलवार, 1 नवंबर 2016
आजादी के 69 सालों बाद ग्राम-औड़ी के कुबरी टोले में विद्युतीकरण की आस पर लगी मुहर।
ऽ दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण के लिये हुआ कुबरी टोले का चयन।
ऽ मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की गई थी षिकायत, विभागीय अधिकारी आये हरकत में।
ग्राम पंचायत औड़ी के कुबरी टोले के रहवासीयों कों आजादी के 69 सालों बाद भी अपने टोले में विद्युतीकरण व बिजली व्यवस्था का मयस्सर नहीं थी। वर्तमान ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि शक्ति आनन्द ने इसमे खासी रूचि दिखाई और मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से इसके लिये षिकायत प्रेषित की, जिसके बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आये और कुबरी टोले में लम्बे अर्से के इन्तजार के बाद दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण के लिये चयनित किया। जिसकी सूचना से ग्रामीणों में खुषी की लहर जाग उठी और इसके लिये ग्रामीणों ने शक्ति आनन्द सहित विभागीय अधिकारियों व शासन को धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि टोला कुबरी भौगोलिक रूप से ग्राम औड़ी का दुरूह परिस्थितियों वाला मजरा है जिसमे लगभग 100 परिवार आबाद है, जहाँ का ज्यादातर क्षेत्र भाठ से सटे होने की वजह से आज तक यहाँ बिजली व्यवस्था नहीं पहुँच सकी थी, परन्तु दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण के लिये चयनित किये जाने से यहाँ के रहवासियों को आषा की किरण जाग उठी है और जल्द ही टोले में बिजली की व्यवस्था पहुँचने की आस पूरी होते नजर आ रही है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)