शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

एसईसीएल बिलासपुर बनीं 33 वीं कोल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता

  • एनसीएल की मेजबानी में 33 वीं कोल इंडिया अंतर कम्पनी फुटबाल प्रतियोगिता हुयी संपन्न
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की मेजबानी में शुक्रवार को 33 वीं कोल इंडिया अंतर कम्पनी फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ l प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला एसईसीएल बिलासपुर और एनसीएल सिंगरौली के बीच खेला गया जिसमें एसईसीएल बिलासपुर की टीम ने एनसीएल सिंगरौली को एक रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर इस वर्ष की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया  एनसीएल जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में आयोजित इस समापन समारोह में सीएमडी एनसीएल श्री प्रभात कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, निदेशक (तकनीकी/संचालन) एनसीएल श्री गुणाधर पाण्डेय , निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर, एनसीएल जेसीसी सदस्य श्री मुन्नी लाल यादव, श्री अशोक कुमार दुबे एवं सीएमओएआई के श्री सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजुद थे ।इस अवसर पर एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य और विभिन्न क्षेत्रों एवं मुख्यालय के महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे ।

समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने दोनों टीमों को अच्छे खेल भावना से और स्वस्थ स्पर्धा से खेलने के लिये बधाई दिया और इस 6 दिवसीय प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु आयोजन समिति की भी प्रशंसा किया । इससे पहले गुरुवार को प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल में एसईसीएल बिलासपुर ने डब्लूसीएल नागपुर को 2-0 से मात देकर फ़ाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल के बेहद रोमांचक मैच ,जिसका निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के जरिये हुआ, में एनसीएल सिंगरौली की टीम ने बीसीसीएल धनबाद की टीम को 5-3 से पटखनी दी । एसईसीएल बिलासपुर के श्री अब्दुल रोशन को प्रतियोगिता का ‘बेस्ट प्लेयर’ चुना गया एवं एनसीएल सिंगरौली के श्री तौसिफ अहमद को ‘बेस्ट गोलकीपर’ और एनसीएल के ही श्री महली कच्छप को 'बेस्ट स्कोरर' के पुरस्कार से नवाजा गया । गौरतलब है कि इस 6 दिवसीय (05 जनवरी से 10 जनवरी) प्रतियोगिता में सीआईएल की 8 अनुषंगी कंपनियों और सिंगरेनी कोलियरी कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) समेत कुल 9 कोयला कंपनियों ने भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें