शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

आजादी के 70 साल बाद कुबरी (औडी) मे विद्युतिकरण के आसार


पंजीकरण संख्या MPOWR/E/2019/01941
आजादी के 70 साल बाद भी अनपरा तापीय परियोजना, रेनुसागर पावर डिवीजन के समीप और उर्जाधानी मे स्थित ग्राम पंचायत औडी के टोला कुबरी जहां सर्वाधिक जनसंख्या दलित आदिवासी परिवारो की है व जो आज तक विद्युतिकरण से वंचित था व बिजली विभाग की बगैर विद्युत आपुर्ति ग्रामीणो को बिजली बिल भेजे जाने की कारगुजारी से परेशान थे के ग्रामीणो को बिजली बिल भरने से राहत मिल सकती है तथा शीघ्रता-शीघ्र कुबरी के विद्युतिकरण के भी आसार है। सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति आनन्द के पत्र पर चैयरमेन, जन शिकायत निवारण सेल, भारत सरकार ने  मैनेजिंग डायरेक्टर, पुर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उत्तर प्रदेश को कुबरी मे विद्युतिकरण किये जाने व ग्रामीणो को बगैर बिजली आपुर्ति बिल भेजे जाने पर सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने व वर्तमान की वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी है। शक्ति आनन्द के पत्र पर ही पुर्व मे कुबरी को राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के अन्तर्गत चयनित किया गया था परन्तु विभागीय लापरवाही के कारणवश तत्समय विद्युतिकरण नही हो पाया था पुनः शक्ति आनन्द के पत्र पर ही कुबरी को दीनदयाल उपध्याय विद्युतिकरण योजना के अन्तर्गत चयनित किया गया था परन्तु बिजली विभाग की कारगुजारी देखिये की कुबरी मे विद्युतिकरण तो नही कराया गया और ना ही भौतिक रुप से ग्रामीणो को बिजली आपुर्ति की जानी शुरु की गयी परन्तु ग्रामीणो को निःशुल्क बिजली कनेक्शन का कागजी प्रमाण पत्र देकर खुद की पीठ थपथपाते हुये बिजली बिल भेजा जाने लगा जिसके क्रम मे बगैर बिजली आपुर्ति के बिल भेजे जाने व कुबरी मे विद्युतिकरण हेतु शक्ति आनन्द द्वारा पुनः पत्र भेजा गया था जिसके क्रम मे यह कार्यवाही हुई है।

सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति आनन्द
 
सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति आनन्द कहते है कि आशा है कि अब ग्रामीणो को गलत तरीके से भेजी गयी बिल भरने से राहत मिलेगी व कुबरी में विद्युतिकरण हो सकेगा यह दुर्भाग्य है कि दुसरे जिलो मे बिजली देने वाले परियोजनाओ के बगल मे स्थित एक टोले मे इतने प्रयासो के बाद भी आज तक बिजली विभाग विद्युतिकरण नही कर पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें