इस ब्लाग की के किसी भी लेख से कोई व्यवसायीक लेन-देन नहीं है। यह सारे लेख सोनभद्र की समस्याओं एवं सामाजिक पहलुओं से जुड़े है। हमारा मानना है की ज्ञान समाज के विकास के लिए होता है यदि कहीं से ली गयी किसी सामाग्री पर किसी कों आपत्ति है तो हमें सूचित करे हम उसे हटा देंगे। ---धन्यवाद!---- सम्पर्क करेः shakti.anpara@gmail.com Mob: 07398337266, PH: 05446-272012
मंगलवार, 31 अगस्त 2021
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले में फाइलेरिया मुक्ति अभियान की शुरुआत
सोमवार, 16 अगस्त 2021
नगर पंचायत अनपरा बनाएगी 15 वें वित्त से सार्वजनिक हैंडपंप पर सोख्ता, होगा जल संचयन
· नगर पंचायत अनपरा के औड़ी परिक्षेत्र में पूर्व से स्थापित हैं कुल 182 सार्वजनिक हैण्डपम्प ।
· सार्वजनिक हैंडपंप के समीप जल संचयन हेतु सोखता बनाये जाने की मांग ।
· मिशन जल संचयन के अंतर्गत सार्वजनिक हैंडपंप पर 15 वें वित्त से न०पा०अनपरा कराएगी कार्य ।
· जल संचयन के साथ ही सड़क पर जल जमाव से मिलेगी मुक्ति ।
शक्ति आनंद |
Report- NP Anpara-90-12.08.2021 |
कुछ दिन पूर्व स्थानीय अनपरा निवासी शक्ति आनंद द्वारा नपा को पत्र के माध्यम से उक्त कार्य
कराये जाने से लाभ एवं व्यर्थ बहने वाले व्यर्थ पानी की बर्बादी को रोकने हेतु मांग किया गया था कि यदि उन स्थानों पर जहां पर वह सार्वजनिक हैंडपंप स्थित है कि आस-पास सोख्ता गड्ढा बनवा दिया जाए तो गर्मी के दिनों में जल स्तर नीचे जाने वाली समस्या से बहुत राहत मिलेगी, जिससे हैंडपंपों के माध्यम से बेतहाशा रोड एवं सड़क एवं गलियों के नालियों में भरने वाले व्यर्थ जल को वाटर रिचार्जिंग के काम में लिया जा सकता है, जो ही बहुत कम खर्चे वाला कार्य नगर पंचायत अपने निधि से इन कार्यों को करके जल संचयन में एक अहम योगदान दे सकता है ।