रविवार, 1 सितंबर 2013

मनरेगा के धन का कर रहे है बन्दरबाट

  • मनरेगा के कई निर्माण कार्यो में किया गया है मषीनों का प्रयोग।
  • वर्ष 2011 में भी की गई थी षिकायत, समस्या जस की तस।
  • कार्यस्थलों के रास्ते में डाली जाती है मिट्टी, जिससे कोई पहुँच न सके। 

कुबरी में मनरेगा के कार्यस्थल पर चल रही जेसीबी
कुबरी में मनरेगा के कार्यस्थल पर
चल रही जेसीबी
सोनभद्र के  विकासखंड म्योरपुर के ग्राम सभा औड़ी के कुबरी टोला में ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकरियों व कर्मचारियों की मिली भगत से मनरेगा के तहत रातो रात लाखों रूपये की बन्धी निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया। उक्त मनरेगा के कार्य में जल्द पैसा बनाने के लालच में सम्बन्धितों द्वारा मनरेगा के कार्य में अधिनियम के प्राविधानों को नजर अन्दाज कर जेसीबी मषीन का प्रयोग कर कार्य को जल्द समाप्त कर पैसों की बन्दरबाट की है

कार्यस्थल के रास्ते को जाम करने  के लिये डाली गई मिट्टी।
कार्यस्थल के रास्ते को जाम करने
के लिये डाली गई मिट्टी। 
यह आरोप क्षेत्र पंचायत सदस्य-सुभाष चन्द्र ने बताई उन्होंने यह भी बताया कि कार्यस्थल पर एकमात्र पहुँच मार्ग पर ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी का ढे़र लगाया ताकि कोई कार्य स्थल पर न पहुँच सके। परन्तु वे मौके पर पहुँच कर हो रहे कार्य को अधिनियम के विपरित होने फोटो खीची व लिखित षिकायत भी की लेकिन अभी तक उक्त व्यक्तिओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।


वर्ष 2011 में ग्राम पंचायत सदस्य-औड़ी शक्ति आनन्द ने भी कुबरी टोले में मनरेगा के तहत कराये गये कई बन्धी निर्माण कार्यो में जेसीबी मषीन का प्रयोग किये जाने सम्बन्धी तत्समय जिलाधिकारी, सोनभद्र से की थी, जिसके बाबत बीड़ीओ-म्योरपुर, एडीओ, म्योरपुर व प्रेम चैबे, ग्राम विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक जाँच टीम ने मामले की तहकीकात कर षिकायत को सही पाया था

शक्ति आनन्द
तत्समय जिले भर में सीबीआई की जाँच चल रही थी तथा ग्राम पंचायत औड़ी के ग्राम प्रधान के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने आष्वासन देते हुए ग्राम विकास अधिकारी व तकनिकी सहायक को स्थान्तरित कर दिया गया था, परन्तु उक्त प्रकरण के लगभग ढ़ाई वर्ष व्यतीत होने के पश्चात भी सम्बन्धितों पर कोई कार्यवाही न किये जाने की वजह से सम्बन्धितों द्वारा सरकारी धन के बन्दरबाट के इरादे से ऐसा कृत्य बार-बार किया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य-ज्योति  प्रकाष दूबे ने भी इसकी कड़ी निन्दा करने के साथ-साथ इसे ग्राम सभा के पैसों की लूट बताई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें