फोटो मे दिख रहा धुआं वाला हिस्सा ही विवादी भूमी है जिस पर इस कंम्पनी द्वारा रिजेक्ट कोयला गिरा कर अतिक्रमण किया जा रहा है, अतिक्रमण हो जाने के बाद समस्त भूमी को ये पैसे द्वारा अपने नाम दर्ज करा लेंगे। धुआं के पिछे चारदिवार साफ दिख रहा है जिसका निर्माण इसी स्थान तक कर छोड़ दिया गया है अगर किसी द्वारा इसका विरोध नही होता है तो ये भूमी को कब्जे मे लेकर अपना नाम फर्जी तरह दर्ज करा लेते है।
इस ब्लाग की के किसी भी लेख से कोई व्यवसायीक लेन-देन नहीं है। यह सारे लेख सोनभद्र की समस्याओं एवं सामाजिक पहलुओं से जुड़े है। हमारा मानना है की ज्ञान समाज के विकास के लिए होता है यदि कहीं से ली गयी किसी सामाग्री पर किसी कों आपत्ति है तो हमें सूचित करे हम उसे हटा देंगे। ---धन्यवाद!---- सम्पर्क करेः shakti.anpara@gmail.com Mob: 07398337266, PH: 05446-272012
सोमवार, 16 सितंबर 2013
फोटो मे दिख रहा धुआं वाला हिस्सा ही विवादी भूमी है जिस पर इस कंम्पनी द्वारा रिजेक्ट कोयला गिरा कर अतिक्रमण किया जा रहा है, अतिक्रमण हो जाने के बाद समस्त भूमी को ये पैसे द्वारा अपने नाम दर्ज करा लेंगे। धुआं के पिछे चारदिवार साफ दिख रहा है जिसका निर्माण इसी स्थान तक कर छोड़ दिया गया है अगर किसी द्वारा इसका विरोध नही होता है तो ये भूमी को कब्जे मे लेकर अपना नाम फर्जी तरह दर्ज करा लेते है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें