रविवार, 12 जुलाई 2015

बीना के राम-जानकी मन्दिर के तालाब में मिले शिवलिंग क¨ देखने उमड़ा जन सैलाब

तालाब की ख¨दाई में मिले द¨ प्राकृतिक शिवलिंग 


Shakti Anand 
गंगा दशहरा क पावन तिथि पर बीना परिय¨जना आवासीय परिसर में स्थित तालाब में खुदाई क दौरान एक चार फीट तथा दूसरा तीन फीट का शिवलिंग मिलने से पूरे क्ष्¨त्र में हर्ष व्याप्त ह¨ गया, वहीं यह एक क©तूहल विषय बना हुआ है। बीना प
रिय¨जना द्वारा प्रबंधन द्वारा तालाब का सुंदरीकरण तथा छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है, गंगा दशहरा यानि गुरूवार की शाम सवा छह बजे जेसीबी मशीन से खुदाई कार्य चल रहा था, इसी द©रान तालाब में एक बड़ा पत्थर का च्टान दिखा। मशीन चालक द्वारा पत्थर क¨ द¨ फीट तक त¨़कर उसका म्टिी निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच मशीन क¢ बक¢ट से द¨ विशाल शिवलिंग टकराए। संविदाकार ने इसकी सूचना अपने कुछ मित्र¨ं क¨ दी। देखते ही देखते म©क¢ पर भारी संख्या में लेागों की भीड़ शिव लिंग का दर्शन करने क¢ लिए उमड़ पड़ी। इस बीच लक्ष्मी नरायण च©बे, अश¨क तिवारी, मन¨ज सिंह, प्रदीप सिंह, बसंत सिंह आदि ने दूध तथा गंगाजल से शिवलिंग का अभिष्¨क किया। इसक¢ बाद त¨ जैसे जैसे यह सूचना ल¨ग¨ं क¨ मिली ल¨ग शिवलिंग का पूजन अर्चन करने क¢ लिए म©क¢ पर उमड़ पड़े। चूंकि गंगा दशहरा क¢ दिन अमृत य¨ग में तालाब में शिवलिंग मिला जिसे ल¨ग काफी शुभ मान रह¢ है। इसे क्ष्¨त्र क¢ लिए आचार्य कल्याणकारी मान रह¢ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें