शक्ति आनन्द |
औड़ी मोड़ पर लगने वाले सप्ताहिक बाजार की साफ-सफाई एवं गन्दगी को लेकर लोग खासें नाराज है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत औड़ी के शक्ति आनन्द ने आरोप लगाया जिला पंचायत द्वारा तहबाजारी के नाम पर लाखों रूपये की राजस्व वसूली की जाती है। परन्तु साफ-सफाई के नाम पर वसूली करने वाला एवं विभाग को सांप सूंघ जाता है। बार-बार आग्रह करने पर भी उनके कान पर जूँ नहीं रेंग रहा है। आनन्द ने यह भी धमकी दिया कि समय रहते जिला पंचायत के द्वारा वैद्य या अवैद्य वसूली करने वाला नहीं चेता तो औड़ी बाजार से तहबजारी की वसूली नहीं करने दी जायेगी।
इस सम्बन्ध में शासन प्रषासन से लेकर तहबाजारी वसूलने वाले को कई बार लागो ने ध्यान आकर्षित कराया पर वह सूनने को तैयार नहीं। इतना ही नहीं जिला पंचायत द्वारा निर्धारित रेट पर न तो वसूली की जाती है ना ही बाजार में कही रेट के सम्बन्ध में बोर्ड लगाया गया है। जिसके कारण वसूलीकर्ता व्यापारियों से दबंगई के बदौलत मनमाना रेट से वसूली करते है। जबकि शासन का निर्देष है कि हर जिला पंचायत के बाजार में रेट-वसूली बोर्ड लगाया जाय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें