देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में स्चच्छता अभियान चलाया जा रहा है। देश को स्वच्छ रखने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है वही अनपरा परिक्षेत्र में जगह-जगह कचरा खुले स्थान में फेंक दिया जाता है, जिससे संक्रमक बीमारिया फैलने की आशंका बनी रहती है। वही पालतु गाय एवं अन्य जानवर कचरायुक्त प्लास्टिक खाकर बीमार पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक साफ सफाई का कार्य कराये जाने हेतु अनपरा परिक्षेत्र के किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा समुचित तरीके से नहीं कराया जाता है और परियोजनाओं के आवासीय परिसर के भी कचरे खेलु में फेक दिये जाते है जबकि आवासीय परिसर के लोगों के कचरे के निस्तारण के लिये लाखो रूप्ये की लागत से कांटेªक्ट दिया गया है। कालोनी से उठाने के लिए परियोजना द्वारा वाहन भी उपलब्ध कराया गया है, इसके बावजूद भी ठेकेदार नियम कानून को ताक में रखकर मनमानी ढ़ग से कार्य करते रहते है और कचरे को खुले में फेकते रहते है। ज्यादातर लोगों और परियोजनाओं के कालोनियों से निकलने वाले कचरे में खाद्य सामग्री युक्त होने से उसे जानवर खाकर बीमार पड़ रहे है। जबकि कालोनी के ठेकेदार को उसे कचरे को एकत्रित कर एक उचित स्थान पर ले जाकर नष्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वही कीटनाशक दवाओ का समय पर छिड़काव नही किये जाने से इन कचरों से मच्छरो का प्रकोप बढ़ रहा है। (बनवासी साप्ताहिक में प्रकाशित)
इस ब्लाग की के किसी भी लेख से कोई व्यवसायीक लेन-देन नहीं है। यह सारे लेख सोनभद्र की समस्याओं एवं सामाजिक पहलुओं से जुड़े है। हमारा मानना है की ज्ञान समाज के विकास के लिए होता है यदि कहीं से ली गयी किसी सामाग्री पर किसी कों आपत्ति है तो हमें सूचित करे हम उसे हटा देंगे। ---धन्यवाद!---- सम्पर्क करेः shakti.anpara@gmail.com Mob: 07398337266, PH: 05446-272012
सोमवार, 3 अगस्त 2015
शुक्रवार, 17 जुलाई 2015
Accursed County (Upriver from Benares, ask Sonbhadra’s people about the price of development. It shows on their bodies.)
NARENDRA BISHT
Unseen weight Women in Rohiniya Damad village
SONBHADRA
Accursed County
Upriver from Benares, ask Sonbhadra’s people about the price of development. It shows on their bodies.
Some 96 km south of Varanasi, the late autumn afternoon sun setting over the low-lying Vindhyas, opulent forests and the winding Son river defining Sonbhadra’s rich tapestry of landscape, nothing warns you about the long night that is Bagesati. Sonbhadra is the second largest district of Uttar Pradesh, a panhandle in its southeast, sharing a border with four other states—Madhya Pradesh, Jharkhand, Chhattisgarh and Bihar—and Bagesati is, well, a village on all fours.
Eerie darkness looms overhead, below it’s a scene straight out of Zombieland. People amble by slowly, bent, stumbling, their gazes vacant, overcome intermittently by uncontrollable trembling. Sandhya, 14, is sprawled on the floor of the courtyard outside her tenement, unmoving, lifeless, detached, just staring out with glassy eyes. “The abnormal one,” her parents tell everybody. “She was such a sprightly kid,” says her father Jagjivan. “But for the last six-seven years, she has been complaining of severe joint aches, numbness and muscle-twitching. Slowly she started withdrawing from everything.”
Morning dispels the darkness, only to reveal more despair. It’s a tiffin break at the ramshackle school building in the village. Children file out, their bodies contorted, some paralysed, teeth putrid and a few with obvious mental disorders. Their mothers, with crooked backs and bow-shaped legs, wait outside. Rakesh, 22, has convulsions from time to time. “I get tremors all over my body. My arm is slowly becoming immobile,” he says. Half his body started developing deformities eight years ago.
Abhimanyu Sharma, DGM, NTPC-Shaktinagar |
“We found no mercury in our zone. If we provide 2,000 MW of energy to the country, minor costs have to be borne.”Abhimanyu Sharma, DGM, NTPC-Shaktinagar
What ails Bagesati? Or indeed Kushmaha, Nai Basti, Gobardaha, Kirwani, Khairahi, Manbasa, Belvad, Pipri-Sonvani, Anpara, Dibulganj and possibly many other villages not visited. For Bagesati, the answer lies 35 km away, in the Obra thermal power plant. For the others, it lies scattered across the 7,000 square kilometres of Sonbhadra, power hub of India. Ten major power plants dot this countryside, leaving it crisscrossed with discoloured streams of blue grey, or of bright orange. Sonbhadra produces some 11,000 MW of power, nearly 10 per cent of the thermal power produced in the country.
Sonbhadra is also one of South Asia’s biggest industrial zones. It is under pressure to do more, to fuel dreamsellers’ grandiose plans like, the ‘100 smart cities’ project. Like its sister city Kyoto, the ghats and galis of Varanasi are abuzz with talk of a real estate boom, of being rebooted as a swank, modern city.
There is no such hope in neighbouring Sonbhadra’s air. What blows instead is an ill wind, afflicting villagers with mysterious illnesses, poisoning their land, their water, even their food. No one is spared, not the women, not the children, not the adolescents or the elderly. Cases of stillbirths, genetic disorders, menstrual irregularities and fatigue, gastrointestinal complaints, vertigo, speech, hearing and peripheral vision impairment, hyper-pigmentation and neurological problems run into thousands here, say residents and experts. Deaths too have been reported. Yogesh Kumar, a pathologist at Chilika Daad village in the coal-rich Singrauli region in southwest Sonbhadra, confirms: “We’ve been receiving at least 30-40 cases of infertility every month and also problems like ostoeoporosis, diabetes and skin infections. Somehow most of the blood samples show high levels of lead, mercury and arsenic.”
Bindu, 18, Dibulganj
|
The faraway look in her eyes marks her out from the other children playing in the courtyard of a house in this village 30 km west of Renukoot. Bindu is speech-impaired and mentally challenged. She often has convulsions and her muscles twitch at night. “Who’ll marry such an abnormal girl?” asks aunt Parvati. Bindu’s problems began when she was five years old, with the slowing down of cognitive functions, along with discoloration of her teeth. When we ask her how she’s keeping these days, she complains of severe joint aches, dizziness and painful menstrual cycles.
Ruby Prasad, Ind MLA, Duddhi Block |
“We said mercury levels in water here had risen sharply, but SP leader Azam Khan said mercury’s part of nature.” Ruby Prasad, Ind MLA, Duddhi Block
It’s something that has shown up in study after study. In 2011, the Centre for Science and Environment in Delhi collected samples of water, soil, cereals and fish from the region, as also of blood, nails and hair of the residents. The results revealed frightening levels of mercury, fluoride, lead, arsenic and chromium. An unpublished study by the Central Pollution Control Board (Lucknow) in 2000-2001 concluded that the mercury poisoning problem in and around the area has definite anthropogenic origins and power plants are responsible for the pollution. The introduction of washed coal could reduce emission, but it may not be feasible under the existing infrastructure. Research studies by the People’s Science Institute in Dehradun, the Hazards Centre in Delhi and the Banvasi Seva Ashram in Sonbhadra likewise pointed to high levels of mercury and fluoride in the air and water. The Indian Institute of Toxicology Research in Lucknow had, as far back as 1998, tested over 1,200 people for mercury poisoning in the area, and detected up to 500 parts per billion (ppb) of the toxin in their blood, say sources. The permissible limit is 5.8 ppb. Vegetables, fish and drinking water too were tested. But the results were never made public. Not even now, when Outlooktried to gain access to the report.
Outlook then, with help from the Delhi Test Lab and CSE, independently tested a few samples of soil, water, fly ash, cereals and fish from the region. The results show significant levels of mercury and fluoride in some samples (see table). Surprisingly, the Bureau of Indian Standards could not specify the limits for some of the samples.
Silence seems almost like a conspiracy. Rajiv Ranjan, the doctor at a community health centre in Myorpur, 15 km from Renukoot and one of the worst affected areas, flatly denies he gets patients with any such chronic symptoms. The paediatric hospital at district headquarters Robertsganj, some 70 km north of Renukoot, admits the labs are not equipped for expensive biochemical tests. Sonbhadra’s chief medical officer Dr Amarinder Singh pulls out records only of people afflicted with fluorosis. When asked about mercury or arsenic poisoning from industrial hazards, he evades the question. All he says is, “In the hilly regions, this is a common problem. So we have installed treatment plants in critical areas to supply clean water to the residents.”
The apathy is all-pervading. There has as yet been no comprehensive medical survey of the region. Dr G.D. Agarwal, an environmental engineer, says significant levels of mercury can be found in wells and handpumps along the lower reaches of the Rihand reservoir, where NTPC has a thermal power plant, and can easily enter the body through water (in dissolved form as mercuric chloride or mercuric carbonate), food (methyl mercury in fish, animal food and cow milk). Most importantly, it travels through the air, almost 80 per cent of which is absorbed by the lungs, resulting in respiratory disorders and often affecting the brain. “But we need a complete medical study by qualified doctors to gauge what’s really crippling this region. Our deductions are based on conjecture,” he says.
Like others in this village 15 km east of Obra, the ‘disease’ got to father Rajneesh Kumar first. He’d be in acute pain and wake up at night trembling, breaking into a cold sweat. Now his wife Kamla and sons Rakesh and Kamlesh are afflicted. Kamlesh’s legs are scrawny, his teeth decaying and he suffers from peripheral vision impairment. Rakesh has needle-like sensations in the extremities and often gets into hysterical fits. The children have to be fed as their motor skills are impaired. “We lost our daughter to the same disease when she was just 14,” says Kamla.
Kalika Singh, UP Pollution Control Board |
“The toxin’s been found In critically polluted areas but within permissible limits. Coating in water? Bleaching powder.” Kalika Singh, UP Pollution Control Board
The authorities may be in denial but truth stares you in the eye in village after village. Reema, 12, in Chilika Daad, is weary from the continuously erupting red blotches on her body. Her brother suffers from an eczema-like condition. They talk of waste from the ‘overburden’ mountain of Khadia coalmine of the Northern Coalfields Limited (NCL) being washed down to the village during the rains, and NTPC’s Shaktinagar plant rendering the air thick with pollutants. “When we approach NCL, they say we should speak to the NTPC authorities, and vice versa. No one wants to take responsibility,” rues fellow villager Manonit. “If you stay here continuously for even seven days, you will surely complain of abdominal pain or dizziness.”
Industry has been ruthless in the indiscriminate exploitation of the region. No heed has been paid to the social and environmental cost of relentless development. The story of Sonbhadra’s rise on the power map of India began in 1962 with the construction of the Rihand dam and the subsequent extraction of its massive one billion tonne of coal reserve and limestone hummock. The ready availability of power lured Hindalco into setting up its aluminium plant in the same year at Renukoot at the northern end of the reservoir. Kanoria Chemicals followed suit two years later, to supply caustic soda to Hindalco. Further north, the UP State Cement Corporation set up a plant in 1967 at Dalla, near Obra, marking the first few steps in the industrialisation of the region. Over the years, big psus like NTPC as well as private players like Lanco, Jaypee Group, Aditya Birla Group et al made inroads as well, accompanied by many ancillary industries, stone-crushing units and limestone quarries.
At present, nearly two-and-a-half lakh tonnes of coal is burnt every day in Sonbhadra. Stacks over 200 metres high spew pollutants like sulphur and nitrogen oxides, fluoride and trace metals like mercury into the air, which travel almost 30-40 km, or are dumped as effluents in fly ash ponds. The contaminated water, inevitably but surreptitiously, streams into the Rihand reservoir, the lifeline of the residents of this region. Says Chandra Bhushan, deputy director general at CSE, “Most mines have poor environmental management systems. New lands are being acquired and thermal plants are being set up. There should be a cumulative impact assessment of the region before allowing more factories to come up.” The blatant contravention of environmental norms was recently brought to the notice of the National Green Tribunal, which ordered the supply of potable drinking water (using reverse osmosis) to the villages. But activist Jagat Viswakarma says the lack of maintenance renders the filters ineffective.
District magistrate Dinesh Singh admits to the high levels of mercury and fluoride in some areas. But industry representatives are brazen. Says Abhimanyu Sharma, deputy general manager at NTPC, Shaktinagar, “We’ve found no mercury in our zone and there are no ash patches in the Rihand reservoir. Besides, if we are providing 2,000 MW of energy to the country, minor costs have to be borne.” Hindalco managing director D. Bhattacharya refused to reply to our queries, ditto Lanco and the Jaypee Group. NTPC authorities in Delhi said, “We have carried out human health risk assessment studies for the residents around the Singrauli power station. No carcinogenic risk in the pollution has been observed.”
Uttam, 15, Khairahi |
Uttam, 15, Khairahi
It’s hard to get Uttam to smile but he brightens up at the sound of visitors. He has been bound to this chair for five years now, his body shrinking in size, his arms paper-thin. Ask him to lift them and they tremble. His mother picks him up at bedtime and brings him back to the garden at daybreak. “Even till a couple of years back I could do some needlework, but now I feel exhausted,” he admits. Uttam’s father says he suffers from severe mood swings and nervousness. They pray just for one thing: that water in the Rihand reservoir, just a kilometre away, turns drinkable.
Dinesh Singh, DM, Sonbhadra |
“I’ve spotted people with blackened teeth. Water is undrinkable too. But there has been no medical survey.” Dinesh Singh, DM, Sonbhadra
Pollution and water boards too have joined this game of denial. Kalika Singh, regional officer of the UP Pollution Control Board, told Outlook, “There is no record of sickness or death due to mercury. The toxin has been found in critically polluted areas, but within permissible limits. The coating you see in water could be bleaching powder.” N.K. Gupta, senior environmental engineer in the Central Pollution Control Board, claims, “All industries in the region have switched to the membrane cell method, so there are no cases related to mercury or fluoride in Sonbhadra. Industrial pollution and diseases can’t be correlated.” UP Jal Nigam executive engineer C.D.S. Yadav places the responsibility on health and pollution boards to assess the situation.
Politicians, of course, do what they are best at, pleading helplessness when not passing the buck on rivals. Says Chhotelal, BJP MP from Sonbhadra, “The government can’t do much because it’s getting a lot from the industries. There are no proper treatment facilities, x-ray machines or ambulances here, but we’ll write to health minister Dr Harsh Vardhan soon.” Ruby Prasad, an independent MLA from Duddhi block in Sonbhadra’s south, says she raised the issue in the Vidhan Sabha twice, in 2012 and 2013. “We said that industries were disposing waste, that arsenic, fluoride and mercury levels in water had risen sharply, but Samajwadi Party leader Azam Khan claimed that mercury is part of nature, so what can we do?” When eight children from Kamridar village in Myorpur block died in 2012, the cause of the death could not be diagnosed. Ruby Prasad feels it could be toxic poisoning as the village is very close to the Rihand reservoir. “Cancer cases, kidney and liver problems have mounted, farms are diminishing and the trees look chalk-white,” she laments.
Robbed of their perfect smiles Children afflicted with dental fluorosis in Gobardaha, 25 km east of Obra
Right to information queries have been a constant. Mahendra Agarwal, an RTI activist from the region, says the central and state pollution control boards never provide the reports they seek. “Nearly three lakh tonnes of coal is excavated every day, 50,000 tonnes imported and 2.5 lakh tonnes burnt. Ash is undiscerningly thrown into water, on to roads. But does anyone bother how it’s impacting people’s lives?” he asks. The very power the region produces to light up others’ lives plunges those of its own into darkness. Even six hours of continuous power supply is too much to ask for.
After the Minamata disaster in Japan in 1956 (when waste water discharged from an industrial plant resulted in neurotoxic effects in hundreds of people), similar methyl mercury disasters were reported in Ontario, Iraq and Kodaikanal in Tamil Nadu. But the situation in Sonbhadra is daunting. The damage to its people is not physical alone, the economic status and social dimensions of the disease leave them even more vulnerable. Many have not even received compensation or disability certificates. They are condemned to live with the long-term biological effects of environmental invasion, poignant reminders of how the greed of a few becomes a curse for so many. There is no solid medical evidence to tell you what’s crippling Sonbhadra, nor any desire to find out. It could be slow poisoning from methyl mercury, fluorosis, or any number of contagions in the air. Born fatalists, Sonbhadra’s people see it as a blow dealt by fate. Redemption is a foreign country, death the only passport.
By Priyadarshini Sen in Sonbhadra, Photographs by Narendra Bisht
more details go to :- http://www.outlookindia.com/article/accursed-county/292455
रविवार, 12 जुलाई 2015
नहीं दिखाई देते ग्राम के पंचायत सचिव
समस्याओं के निदान के लिए दर-दर भटकर रहे ग्रामीण
अनपरा। केन्द्र व राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए नित्य नयी योजनाएं तैयार कर बड़े पैमाने पर धनराशि उपलब्ध करा रही है। बावजूद इन योजनाओं को जनता तक पहुचाने के लिए नियुक्त अधिकारियों की शिथिलता के कारण योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुच पा रहा है। ग्राम विकास अधिकारियों के गैरहाजिर होने से गांवों का विकास भी अवरूद्ध पड़ा हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है। योरपुर ब्लाक के अधिन ऊर्जांचल के दर्जनों गांव ग्राम विकास अधिकारी की बांट जोह रहे है। अधिकारियों की मनमानी किस कदर हाबी है इसका अंदजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दो दिन नहीं वरन् महीनेकृमहीने तक अधिकारियों के दर्शन ग्रामीणों को दुर्लभ हो गये है। जिसके कारण ग्रामीणों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक कार्य भी अधर में लटके पड़े है विकास योजनाओं का क्या कहना। अधिकारियों के गैरहाजिर होने से ग्रामीण महीनों-महीनों पंचायत भवन का चक्कर काटने को मजबूर है। वहीं ग्राम सभाओं में अधुरे पड़े कार्य भी पूरे नहीं हो सकें है। योरपुर ब्लाक के अधिन ग्राम सभा अनपरा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी होली से पूर्व से मोबाइल बंद कर गायब है। होली से पूर्व शुरू हुए विकास कार्य दो माह बाद भी अधुरे पड़े है। नालियों का पानी रास्तों पर बह रहा है। ग्रामीण गंदगी के बीच आवागमन करने को मजबूर है। साथ ही केन्द्र सरकार की स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे अभियान भी दमतोड़ता नजर आ रहा है। कुछ ऐसा ही हाल औड़ी ग्राम सभा, रणहोर ग्राम सभा, गरबंधा ग्राम सभा, जमशीला ग्राम सभा आदि का भी है। जहां कई माह से अधिकारियों के दर्शन दुलर्भ हो गये है। बिना सूचना के अधिकारियों के गायब होने से ग्राम प्रधान भी परेशान है लेकिन अपना दुखड़ा रोये भी तो किस के सामने। वहीं ग्राम सभाओं में कार्य कर चुके मजदूर बकाया भुगतान को लेकर दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है। अधिकारी घर बैठे ही सरकारी आदेश के अनुसार कार्य कर शासन प्रशासन के पास रिर्पोंट भेज अपना पिछा छुड़ाने में लगे है। जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतनी पड़ रही है। वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ किस आधार पर ग्रामीणों को प्रदान किया जा रहा इसके भी कोई मानक निर्धारित नहीं किया गया है। केन्द्र व राज्य की योजनाओं के प्रति बरती जा रही शिथिलता सरकारी योजनाओं को बट्टा लगा रही है। इस स बंध में एडीओं पंचायत प्रेमनाथ चैबे से बात की गयी तो उन्होनें बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम सभाओं में रहने के कड़े निर्देंश दिये गये है। वावजूद अधिकारी शादीकृविवाह के अलावा अन्य कार्य का बहाना बनाकर ग्राम सभाओं में नहीं जा पा रहे है। जो कतई सही नहीं है। उन्होनें बताया कि सेक्रेट्री को पंचायत में सप्ताह में दो से तीन दिन रहकर ग्रामीणों की समस्या निपटाने का जि मा सौपा गया है। साथ ही उन्होनें बताय कि स बंधित ग्राम प्रधान सेक्रेट्री के अनुपस्थित रहने की शिकायत लिखित तौर पर करते है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर कब पडेगी प्रभु की नजर
सुविधाओ के आभाव व कर्मचारियों का रूखापन झेल रहे यात्री
सिंगरौली रेलवे स्टेशन जहा एक तरफ आय के लिए पुरे धनबाद डिवीजन में मसहूर है वही यात्री सुविद्याओ की कमी तथा यहाँ पदस्थ किये गए रंगरुट स्टेशन मास्टर के दुर्व्यवहार के कारण भी अब चर्चा में आ गया है। दर्श की ऊर्जा राजधानी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होने के कारण 50 किलोमीटर परिक्षेत्र के रेहवासी इस रेलवे स्टेशन का उपयोग अपनी यात्रा के लिए करते है। जबकि यात्री सुविधाओ से आभाव ग्रस्त इस रेलवे स्टेशन के नवपदस्थ स्टेशन मास्टरों लिपिको एवं अन्य कर्मियो का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार तथा अभद्रता पूर्ण बरताव यात्रियों विशेषकर महिलाओ एवं बुजुर्गो के लिए अपरिहार्य होने लगा है। सिंगरौली स्टेशन की खासबात यह है कि यहाँ का ऑपरेटिंग स्टाफ एक तो रेलवे के वर्दी और नेमप्लेट में नही होते है जिससे यह भी जानना मुश्किल होता है कि वह रेल कर्मी है या यात्री या कोई अन्य व्यक्ति है। इतना ही नहीं यहाँ के कर्मियो द्वारा रेलवे के साईट पर ट्रेनों के आवाजाही से सम्बंधित गलत जानकारी अपलोड की जाती है। जिसका उदहारण गुरुवार को बनारस इंटरसिटी पर देखने को मिली ट्रेन लगभग 12 बजे रात को आई जबकि वेबसाईट पर ट्रेन 10 बजकर 20 मिनट पर पहुच चुकी थी। सिलसिला यही तक नहीं है जब इस सम्बन्ध के एक यात्री के परिजन ट्रेन की जानकारी पूछने पूछताछ काउंटर पर गए तो सिर्फ कंप्यूटर ही था वहा और कोई कर्मचारी नहीं मौजूद था। परेशान यात्री के परिजन जब ट्रेन की जानकारी लेने ओन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के पास गए तब उन्हें बड़े ही रूखे अंदाज में पूछताछ काउंटर पर जाने को कहा गया किन्तु पूछताछ केंद्र में किसी की नहीं होने की जानकारी जब स्टेशन मास्टर को दी गयी तब वह और भी आक्रामक हो गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से पूछने को कहा। उसने परिजनों को धमकी देने वाले अंदाज में कहा फौरन चले जाओ अन्यथा अंजाम बुरा होगा। आखिर कब तब चलता रहेगा। कब पड़ेगी प्रभु की नजर। कब व्यवस्था में होगा सुधर। धनबाद मंडल के सर्वाधिक राजस्व वाले स्टेशन की दुर्दशा कब सुधरेगी और कब इन अधिकारियो पर कार्यवाही होगी। बस देखना है कब पड़ेगी सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर प्रभु की नजर।
क्षेत्र में कचरे को खाकर मवेषी पड़ रहे बीमार
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में स्चच्छता अभियान चलाया जा रहा है। देश को स्वच्छ रखने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है वही अनपरा परिक्षेत्र में जगह-जगह कचरा खुले स्थान में फेंक दिया जाता है, जिससे संक्रमक बीमारिया फैलने की आशंका बनी रहती है। वही पालतु गाय एवं अन्य जानवर कचरायुक्त प्लास्टिक खाकर बीमार पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक साफ सफाई का कार्य कराये जाने हेतु अनपरा परिक्षेत्र के किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा समुचित तरीके से नहीं कराया जाता है और परियोजनाओं के आवासीय परिसर के भी कचरे खेलु में फेक दिये जाते है जबकि आवासीय परिसर के लोगों के कचरे के निस्तारण के लिये लाखो रूप्ये की लागत से कांटेक्ट दिया गया है। कालोनी से उठाने के लिए परियोजना द्वारा वाहन भी उपलब्ध कराया गया है, इसके बावजूद भी ठेकेदार नियम कानून को ताक में रखकर मनमानी ढ़ग से कार्य करते रहते है और कचरे को खुले में फेकते रहते है। ज्यादातर लोगों और परियोजनाओं के कालोनियों से निकलने वाले कचरे में खाद्य सामग्री युक्त होने से उसे जानवर खाकर बीमार पड़ रहे है। जबकि कालोनी के ठेकेदार को उसे कचरे को एकत्रित कर एक उचित स्थान पर ले जाकर नष्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वही कीटनाशक दवाओ का समय पर छिड़काव नही किये जाने से इन कचरों से मच्छरो का प्रकोप बढ़ रहा है।
बीना के राम-जानकी मन्दिर के तालाब में मिले शिवलिंग क¨ देखने उमड़ा जन सैलाब
तालाब की ख¨दाई में मिले द¨ प्राकृतिक शिवलिंग
Shakti Anand |
रिय¨जना द्वारा प्रबंधन द्वारा तालाब का सुंदरीकरण तथा छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है, गंगा दशहरा यानि गुरूवार की शाम सवा छह बजे जेसीबी मशीन से खुदाई कार्य चल रहा था, इसी द©रान तालाब में एक बड़ा पत्थर का च्टान दिखा। मशीन चालक द्वारा पत्थर क¨ द¨ फीट तक त¨़कर उसका म्टिी निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच मशीन क¢ बक¢ट से द¨ विशाल शिवलिंग टकराए। संविदाकार ने इसकी सूचना अपने कुछ मित्र¨ं क¨ दी। देखते ही देखते म©क¢ पर भारी संख्या में लेागों की भीड़ शिव लिंग का दर्शन करने क¢ लिए उमड़ पड़ी। इस बीच लक्ष्मी नरायण च©बे, अश¨क तिवारी, मन¨ज सिंह, प्रदीप सिंह, बसंत सिंह आदि ने दूध तथा गंगाजल से शिवलिंग का अभिष्¨क किया। इसक¢ बाद त¨ जैसे जैसे यह सूचना ल¨ग¨ं क¨ मिली ल¨ग शिवलिंग का पूजन अर्चन करने क¢ लिए म©क¢ पर उमड़ पड़े। चूंकि गंगा दशहरा क¢ दिन अमृत य¨ग में तालाब में शिवलिंग मिला जिसे ल¨ग काफी शुभ मान रह¢ है। इसे क्ष्¨त्र क¢ लिए आचार्य कल्याणकारी मान रह¢ है।
गढ्ढों में तब्दील हो चुका मार्ग
Shakti Anand |
सप्ताहिक बाजार रोड पर लगने दूर्घटना की आशंका बढ़ी
Shakti Anand |
नई सब्जी मंडी में नही लग रही बाजार
सिंगरौली। मोरवा में नवनिर्मित शब्जी मंडी बनकर तैयार है लेकिन उसका शुभारंभ नही होने से व्यापारी पुरानी मंडी के बाहर रोड पर ही दुकान लगाने लगे है। मंडी के बाहर रोड पर प्रतिदिन दुकाने लगने से सायंकाल यूबीआई मार्ग पर आवागमन बाधित हो जाता है।
सोमवार, 29 जून 2015
यहां चलती है साहब की हुकूमत!
यहां साहब की हुकूमत चलती है! नियम, शासनादेश सब बेईमानी है जो साहब ने कह दिया, वही होना है हम बात कर रहे है लोक निर्माण विभाग की। बड़े साहब का फरमान सर आंखो पर, जो कह दिया वह पत्थर की लकीर है। कोई कर्मचारी नेता विरोध करता है तो उसे हिदायत दी जाती है कि ऐसी भूल न करो न तो पश्चाना पड़ेगा। कर्मचारियों की क्या मजाल है कि वह कुछ बोल पायें। विभागीय सूत्रों की मानें तो लोक निर्माण विभाग के बड़े साहब के आगे किसी की नही चलती है। जो विभागीय कार्य होते है वह अपनी इच्छा से करवाते है पता चला है कि साहब की शासन में काफी पकड़ है। सड़के निर्माण कराने का कार्य हो या कोई अन्य, हो ही नही सकता है उसमें गड़बड़ी न हो। एकाध काम छोड़ दिया जाय तो सब में गड़बड़ी है और बड़े पैमाने पर। यह बात तो कर्मचारी यूनियन भी जानते है लेकिन वह अपनी पेट पर लात क्यों मारेंगे क्योंकि साहब से कह कर कई काम कराते है कुछ नेता विरोध करते भी है तो वह हिदायत पा जाते है और उनके लिए इतना काफी है। बताया जाता है कि साहब बड़े-बड़े घोटाले किए है और उसे पचा भी गये है उनकी पचाने की क्षमता काफी है। किसी में जांच आ भी गयी तो कौन जांच करेगा। शासन में कुछ ले देकर वह मामला सब फिट कर देंगे। उनसे उलझने की हिम्मत कोई नही करता है। कुछ कर्मचारी भी इसी में हाथ सेक लेते है यदि कुछ चर्चित अधिकारी, कर्मचारी की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच करा दी जाय तो मामला आईने की तरह साफ हो जाएगा और सच जनता के सामने आ जायेगा। ऐसे में लोक निर्माण विभाग का भगवान ही मालिक है। http://shakti-anand.blogspot.com
शनिवार, 27 जून 2015
बोगस कार्डधारकों की भरमार
जी हां ! उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बोगस कार्डधारकों की भरमार हैं।
मजेदार बात यह है कि इसकी खबर शासन, प्रशासन को भी है लेकिन क्या करें इसमें तो उनसे भी चूक हुयी हैं। हुआ यूं कि पूर्ति विभाग ने ऐसे लोगों को भी कार्ड थमा दिया जो कि उसके हकदार नहीं थे नतीजा यह हुआ कि बोगस कार्डधारकों की भरमार हो गयी। भेद खुलते-खुलते देर हो गयी और फिर सच्चाई सामने आयी लेकिन अब कोई कुछ नहीं कर सकता हैं। फिलहाल शासन, प्रशासन की यह कवायद पात्रों के लिए सुखद संकेत है। http://shakti-anand.blogspot.com
रसोई गैस की हो रही कालाबाजारी
सोनभद्र जिले में कनेक्शनधारकों को रसोई गैस के लिए गैस एजेंसियों का कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ रहा हैं। इसके बाद भी उनको गैस नहीं मिल रहा हैं उनके पास जल्दी गैस पाने का एक ही रास्ता हैं वह यह हैं कि वह ब्लैक में ले ले। इसके आलावा उनके पास सिर्फ इंतजार करने का ही रास्ता हैं। कनेक्शनधारकों का कहना हैं कि गैस एजेंसियां रसोई गैस की कालाबाजारी कर रही हैं। जिसकी वजह से ही उनको गैस नहीं मिल रहा हैं। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। उनका यह कहना हैं कि आखिर वह अपनी शिकायत कहां दर्ज करायें जिससे कि उनकी समस्या का निस्तारण हो सकें। http://shakti-anand.blogspot.com/
कोटेदार बेच रहे राशन
सरकार की लाख कवायद के बाद भी कार्डधारकों को राशन नहीं मिल रहा है। कोटेदार राशन को बाजार में बेच कर कार्डधारकों का हक मार रहे हैं साथ ही राशन बिकने से मिलने वाले पैसे का कुछ हिस्सा कर्मचारी को देकर उनका मुंह बंद कर दे रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पूर्ति विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बारे में कुछ नही मालूम है लेकिन वह भी जांच के बहाने अपना हिस्सा लेते हैं। कार्डधारकों में राशन वितरित कराने के लिए विभाग के अधिकारी, कर्मचारी निरीक्षण करते हैं और सरकारी कागजों में निरीक्षण की खानापूर्ति कर कोटेदार को राशन बेचने का लाइसेंस दे देते हैं। यदि कोई साहब उनके इस कार्य में रोड़ा पहुंचाने का प्रयास करते हैं तो उनकी जेब भी गर्म कर उन्हें खामोश कर देते हैं। ऐसे में सवाल यह हैं कि कार्डधारकों को राशन कैसे मिलेगा। http://shakti-anand.blogspot.com/
फिर भी क्यों होती है भूख से मौतें!
अभी प्रदेश में ऐसे तमाम गांव हैं जहां गरीबों का राशन कार्ड नहीं बना हैं। इन गांवों में रहने वाले लोग इतने गरीब हैं कि दिनभर मजदूरी करके किसी तरह से अपना व अपने परिवार का पेट भर रहें है। राशन कार्ड बनाने के लिए वह पूर्ति विभाग का चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं बनता है। किसी दिन उनकी कमाई नहीं हुयी तो उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता हैं। दो-चार दिन के बाद वह भूख से दम तोड़ देते ह। मीडिया रिपोर्ट भूख से होने वाली मौतों की पुष्टि करती हैं लेकिन इसे प्रशासन मानने से इंकार कर देता हैं। गरीबों को राशन पहुंचाने की सरकार की तमाम नीतियों को अधिकारी, कर्मचारी नाकाम कर दे रहे हैं। हद तब हो जाती हैं जब उनके पास कोई गरीब आकर राशन कार्ड के लिए गिड़गिड़ाता हैं लेकिन वह कुछ फजूल सी बातें कह कर उन्हें भगा देते हैं। जिनकी पहुंच ऊपर तक होती हैं उनका राशन कार्ड आसानी से बन जाता हैं। सरकार अधिकारियों, कर्मचारियों की इस तरह की मनमानी पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही हैं। ऐसे में गरीबो की भूख से मौत होना लाजमी हैं। आज भी प्रदेश के कुछ गांव की तस्वीर बद से बदत्तर हैं लेकिन यहां कोई झांकने वाला नहीं है। सरकार को इस ओर ठोस कदम उठाना होगा। शासन, प्रशासन सभी को मिल कर भूख से हो रही मौतों के खिलाफ एक कार्य योजना बनानी होगी और उसका अनुपालन सख्ती से कराना होगा तभी भूख से होने वाली मौतों पर अंकुश लग सकेगा। http://shakti-anand.blogspot.com/
कागजों में हो रहा समग्र विकास
डा. अम्बेडकर ग्रामीण समग्र विकास योजना का मुख्य उददेश्य प्रदेश की ग्राम सभाओं का समग्र विकास करना हैं जिससे कि ग्राम सभाओं के सभी वर्गो के लोग विकास की मुख्य धारा से जुङ सकें तथा विकास का लाभ सभी को मिल सकें लेकिन अफसरों की कार्य प्रणाली से ऐसा नही लग रहा हैं कि यह योजना सफल हो पायेगी। http://shakti-anand.blogspot.com/
नहीं हो रहा योजनाओं का क्रियान्वयन
केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों के हित में तमाम योजनाएं चला रही हैं
लेकिन उन योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा हैं। सरकार ने इन्दिरा आवास योजना, स्वच्छ पेयजल, रोजगार गारन्टी योजना, विकलांग पेंशन, पोलिया उन्मूलन सहित तमाम योजनाएं, जो सर्वसमाज के उत्थान और उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोङने में मील का पत्थर साबित होगा। अफसरों को चाहिए कि वह योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से करें। http://shakti-anand.blogspot.in/
योजना + लुट = अफसर
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहित की तमाम योजनाएं कागजों में चल रही हैं। जमीनी सच्चाई चौकाने वाली ही नहीं, डरावनी वाली भी हैं। वृध्दावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, विकलांग पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, मातृ एवं शिशु कल्याण स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना तथा स्वास्थ्य योजना, गरीबों को आवासीय सुविधाएं, रोजगार सृजन आदि योजनाएं गरीब, पिछड़ो के जीवन में एक नया बदलाव ला सकती हैं। सरकार ने सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर इन योजनाओं को बनाया लेकिन अफसरों की कार्यप्रणाली ने इन योजनाओं का लाभ पात्रों तक नहीं पहुंचने दिया। लूट, खसोट की व्यवस्था को अब ऊपरी मन से ही सही लेकिन अफसर अपनाने लगे हैं।http://shakti-anand.blogspot.in/
तो यूं होगा जन शिकायतों का निस्तारण
जन शिकायतों के निस्तारण के लिए शासन ने सख्त निर्देश दिया हैं वह यह हैं कि हर दशा में जन शिकायतों का निस्तारण किया जाय लेकिन इस निर्देश का पालन नहीं हो रहा हैं। सोनभद्र जिले में पीड़ित विभागों का चक्कर लगा लगा कर थक जा रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का निस्तारण तो दूर उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं हैं। अधिकारियों के टेबुल पर शिकायतों का अम्बार लगा रहता हैं लेकिन वह अपने बचाव के लिए अपने मातहतों को शिकायतों के निस्तारण का निर्देश देकर अपना कोरम पूरा कर लेते हैं। उन्हें इससे कोई सारोकार नहीं हैं कि शिकायतों का निस्तारण हुआ कि नहीं।http://shakti-anand.blogspot.in/
नजराना चढ़ाओ काम कराओ!
@ Shakti Anand Kanaujiya |
सरकार की योजनाओं को दीमक की तरह उनके विभाग के अधिकांश कर्मचारी चाट रहे है। किसी भी योजना को ले लिया जाए तो उसका क्रियान्वयन सही तरीके से हो तो कोई पात्र इधर-उधर न भटके लेकिन विभागों में बिना नजराना चढ़ाए कोई काम नही होता है। एक चपरासी भी फाइल खोजने का सुविधा शुल्क लेता है। सरकार की मंशा साफ है कि पात्रों को योजना का लाभ मिले लेकिन सवाल यह है कि योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे हो। जिनके जिम्मे सारा कार्य ही चलता है उन अधिकांश कर्मचारियों को भेंट लेने की लत लग गयी है और यह किसी ने नही कुछ लोगों ने लगायी है। अब लत लगी है तो सुधरेगी कैसे। शायद हम यही कह सकते हैं कि यह लत नही सुधरने वाली है क्योंकि साहब भी अच्छी तरह जानते है कि वर्कलोड अधिक है तो ऐसे काम कौन करेगा। साहब कर भी क्या सकते है उन्हें मालूम है कि अधिकांश कर्मचारी तो भेट लेते ही है किसको -किसको निलम्बित करेंगे और ज्यादा को निलम्बित कर देंगे तो काम कौन करेगा। मजबूरी है कि जांच बैठा देगे, डांट डपट देंगे इससे ज्यादा क्या करेंगे। घूस लेने वाले कर्मचारी को दंडित करने का कानून भी है लेकिन इस पचड़े में शरीफ क्यों पड़े। धीरे से कर्मचारी की जेब गर्म की और हो गया तुरन्त काम। आखिर झंझट कौन पाले। सवाल यह है कि ऐसे में योजनाओं का लाभ पात्रों को नही मिल पाता है और वह दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते है। पात्रों का हक अपात्र ले लेते है। यह किसको-किसको कहां रोकेंगे। जरुरत है ईमानदार अधिकारी, तक पहुंचा सके लेकिन इन्हें ईमानदारी का पाठ कौन पढ़ाये। घूस लेते रंगेहाथ तमाम कर्मचारी पकड़े जाते है लेकिन लगता है घूस लेने की प्रथा ही चल पड़ी है। सरकार, जनता, अधिकारी और कर्मचारी सभी मिलकर ही इस घूस लेनी की प्रथा पर पूर्ण विराम लगा सकते है और योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचा सकते है इसके लिए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए क्योंकि सरकार जानती है कि कर्मचारी के इतने बड़े तबके के खिलाफ कार्रवाई करके भी काम बाधित रहेगा। http://shakti-anand.blogspot.in
बुधवार, 24 जून 2015
हकीकत से दूर हैं सरकारी आंकड़े!
@ Shakti Anand Kanaujiya |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)