गुरुवार, 31 जुलाई 2014

ऊर्जांचल के लाल ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में अर्जीत की सफलता

ऋृत्विक पाण्डेय 
देश के सर्वाधिक सम्मानजनक प्रतियोगिता परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त कर ऋृत्विक पाण्डेय ने शक्तिनगर के साथ सोनभद्र का नाम रौशन किया है। एनटीपीसी सिगरौली में अपर महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत आरएन पाण्डेय एवं गृहणी जया पाण्डेय के सुपुत्र ऋृत्विक पाण्डेय ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2१३ की मुख्य परीक्षा मे 5२९ वॉ रैंक लाकर शतिनगर के साथ-साथ सोनभद्र का नाम भी रौशन कर दिया है। जबकि श्री पाण्डेय का मूल निवासी स्थान सासाराम बिहार है। शतिनगर में जन्में ऋृत्विक ने अपनी प्रारंम्भिक शिक्षा सेंट जोसेफ विद्यालय से प्राप्त की तथा 12वीं डीपीएस विन्ध्यनगर से करने के बाद एमआईटी पुणे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद देश के महारत्न कम्पनी बीएचईएल हरिद्वार में वर्ष 2१1 में इंजीनियर के पद पर कार्य प्रारम्भ किया। अपने विद्यार्थी जीवन से ही देश सेवा के जुनून ने ऋृत्विक को को पढ़ाई के साथ गाना सुनना, बैडमिंटन खेलना, फोटोग्राफी एवं लेखन का भी शौक है। श्री पाण्डेय ने यह सफलता अपने स्वाध्याय के बल पर प्राप्त किया है। उन्होनें इसके लिए कोई कोचिंग की सहायता नहीं ली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें