:— अधिकांश सडक़ मानक के विरूद्ध
ऊर्जांचल के सूदूर भाठ क्षेत्र में अभी तक विकास की किरण नहीं पहुंच सकी है, जो पहुंची भी है वह सरकारी कारिंदों तथा ठेकेदार की मिलीभगत के चलते ग्रामीणों को समुचित लाभ देने में असफल साबित हुई है। आलम यह है कि पीडब्ूलडी से लेकर, ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग, जिला पंचपायत आदि द्वारा बनाये गये सडक़ मियाद से बहुत पहले ही धराशाई हो चुके है। आलम यह है कि बेनादह, बरहिया, महलायन सत, खजुरा, मेरडदह, हरीपुर, लोझरा, सिदहवा, पडऱवा, बडहरा, धनबहवा, में बनाये गये मार्ग खण्डे में तब्दील हो चुके है। परिक्षेत्र में बिजली नहीं है, हालांकि कई जगह पर विद्युत पोल तथा तार लगाये गये थे वे अब नदारत है। ग्राम प्रधान बेलवादह हरदेव सिंह तथा समाजसेवी सत्यप्रकाश जायसवाल ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कुलडोमरी में जन कल्याण शिविर लगाकर इस आदिवासी अंचल के विकास का जायजा लेने का अनुरोध किया है, ताकि जरूरतमंदों को राज्य तथा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाआें से लाभवांवित किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें