गुरुवार, 31 जुलाई 2014

आल टाईम मनी की हवा निकालते ऊर्जांचल के एटीएम

:— बंद एटीएम बढ़ा रहे बैंको की शोभा
:— आधा दर्जन से अधिक एटीएम के बावजूद भी लोग लगा रहे चक्कर

अनपरा आवासीय परिसर में बंद पड़ा एटीएम घर।
बैंक उपभोक्ताआें को लाभ के उद्देश्य से बनाये गये एटीएम में पैसा का अभाव व बंद पड़े एटीएम उपभोक्ताआें के लिए जी का जंजाल बनने लगे है। बैंक एटीएम पर आश्रित उपभोक्ता पैसे की आवश्यकता पड़े ही एटीएम पहुचता है लेकिन एटीएम में पैसे नहीं होते या एटीएम बंद मिलता है, बैंको द्वारा एटीएम के प्रति बरती जा रही उदासीनता के कारण उपभोक्ता अन्य एटीएमआें की आेर बढ़ते है लेकिन उनका भी हाल कुछ एेसा ही होता है। ऊर्जांचल में एटीएम का चक्कर काट रहे उपभोक्ता अब एेसे बैंको से पीछा छुड़ाने का मन बनाने लगे है, जिनका एटीएम कार्ड रखने के बाद भी एटीएम किसी न किसी कारणों से बाधित रहता है। ऊर्जांचल में मौजूद औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों व संविदा श्रमिकों के अलावा व्यापार में जुटे लोग बैंक के जरिये अपना लेनदेन पूरा किया करते है, साथ ही आये दिन हो रही चोरियों के कारण लोग घरों से अधिक बैंको में अपने पैसे को सुरक्षित मानते है। इन्हीं सब कारणों से बैंक पर आश्रित उपभोक्ताआें को जब पैसे समय पर नहीं मिलते तो एटीएम व बैंक पर अपनी खीझ निकालते है। उपभोक्ताआें ने बताया कि अनपरा में मौजूद लगभग आधा दर्जन एटीएम बैंकों द्वारा सिर्फ दिखावे के लिए लगाये गये है, इनका उपयोग तो दूर ये महेशा किसी न किसी कारणों से बंद रहे है, अनपरा कालोनी में मौजूद सिंडिकेट बैंक व आईसीआईसीआई बैंक, यूकों बैंक औड़ी, पंजाब नेशनल बैंक औड़ी, बैंक आफ बड़ोदा काशीमोड़, जैसे बैंको के एटीएम तो कभी कभार ही खुलते है, खुले मिले भी तो पैसे ही नहीं होते। 

एेसे में इक्का—दुक्का एटीएम ही बचते है जिनमें पैसे होते है लेकिन उपभोक्ताआें की भीड़ के आगें वह भी दम तोड़ देते है। उपभोक्ताआें ने बताया कि बैंको द्वारा एटीएम कार्ड धड़ल्ले से बाट तो दिया जाता है लेकिन एटीएम की सेवा अन्य बैंको की लेनी पड़ती है। जिस बैंक का एटीएम है उसका अन्य बैंक के एटीएम में उपयोग करने पर हर बार ट्रान्जेक्सन के रूप में 2 रूपये काट लिये जाते है। साथ ही पैसे निकालने के चक्कर में गाड़ी से कई किलोमीटर तक चलना पड़ है। उसका भी खर्च जोड़ लिया जा तो बैंक से पैसे निकालने मे उपभोक्ताआें को ही नुकसान उठाना पड़ रहा है। उपभोक्ताआें ने बताया कि बैंक द्वारा उपलब्ध सेवा आल टाईम मनी की हवा ऊर्जांचल के एटीएम निकाल रहे है। रिर्जव बैंक आफ इंण्डिया के प्रावधान के अनुसार एटीएम बंद होने पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाने का आदेश है लेकिन रिजर्व बैंक के आदेशों का खुला उलंघन करते बैंक अपनी मननानी के हिसाब से एटीएमआें का संचालन कर रहे है। इसका लाभ उपभोक्ता को मिले या ना मिले बैंक को लाभ मिलने पर आधारित है। इन उद्देश्यों के साथ ऊर्जांचल के बैंक अपनी सेवा दे रहे है। जिसका लाभ उपभोक्ता कम बैंकों द्वारा ज्यादा उठाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें