:— हल्की बारिश में ये दशा तो आगे क्या होगा
:— अनपरा रेलवे की आय प्रतिवर्ष तीन करोड़ से अधिक ताल-तलैया में तब्दील रेलवे स्टेशन मार्ग। |
बताते चले कि अनपरा रेलवे स्टेशन से अनपरा तापीय परियोजना, हिंडाल्को रेणुसागर तथा एनसीएल ककरी के अलावा औड़ी, कुलडोमरी आदि के छह सौ से अधिक यात्री प्रतिदिन इंटरसिटी, पैसेंजर तथा त्रिवेणी एक्सप्रेस से यात्रा करते है। जिससे यहा प्रतिवर्ष तीन करोड़ से अधिक का रेलवे को आय होती है। इन सबके बावजूद रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग खस्ताहाल है। आलम यह है कि यह पहली बारिश को भी नहीं झेल सका। मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग महज सात सौ मीटर है। पिछले साल रेलवे ने 15 मीटर सडक़ बनाकर छोड़ दिया। अब शेष 5५0 मीटर सडक़ के मध्य से अधिक खंदक हो गया है। लोगों ने साडा सहित जिला के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनपरा रेलवे स्टेशन संपर्क मार्ग का बेहतर निर्माण कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें