:— व्यक्तिगत लाभ के कारण अधिकारी पडे है सुस्त।
:— 27 जनवरी से सत्याग्रह का द्वितीय चरण होगा शुरू।
उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र व मघ्य प्रदेश के जनपद सिंगरौली परिक्षेत्र जो ऊर्जा उत्पादन मे विश्व में जहॉ अद्वितीय स्थान रखता है वही दुसरी आेर नीजी व सरकारी औद्योगिक ईकाईयों की पर्यावरण के प्रति असंवेदनशीलता ने इस परिक्षेत्र को भारत का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बना दिया है। बताते है जिन जिम्मेदार संस्थाआें व अधिकारियों के जिम्मे पर्यावरण संरक्षण एवं मानवीय जीवन को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी थी, उनके हुक्मरानो ने लाखो लोगो को प्रदूषण रूपी मौत के अंधे खायी मे धकेल कर खुद व अपने परिवारजनों कों इन नीजी संस्थाआें मे अच्छे आेहदों पर नौकरियां दिलवायी है, और करोडो रूपयें अर्जित किये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें