- अनपरा ग्राम पंचायत का नया परिसीमन होगा
- आरटीआई कार्यकर्ता को भेजी गई सूचना से हुआ खुलासा
- एसडीएम दुद्धी ने डीएम और डीपीआरओ को भेजा पत्र
- डीपीआरओ स्तर से भी शुरू की गई नए सिरे से कवायद
![]() |
शक्ति आनंद |
![]() |
अमर उजाला में प्रकाशित खबर |
औड़ी में हैं सामुदायिक-आवासीय भवन
" शक्ति आनंद, ग्राम पंचायत सदस्य-औड़ी को आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक टाइम प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ/एस टाइप, पंचम टाइम के साथ जी टाइप के आवास औड़ी में हैं। इसके अलावा परियोजना प्रेक्षागृह, अधिकारी मनोरंजन केंद्र, मिनिस्ट्रियल मनोरंजन केंद्र, आपरेटिंग मनोरंजन केंद्र (पुराना), कोआपरेटिव भवन, सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंड्री स्कूल, बालिका जूनियर हाईस्कूल, विद्युत परिषद बेसिक प्राइमरी स्कूल, इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल, बेसिक प्राइमरी पाठशाला, औराडांड़ द्वितीय, गैस गोदाम, अंबेडकर भवन एवं मैदान, बस स्टेशन, दूरभाष केंद्र, आर्य समाज मंदिर एवं सीआईएसएफ खेल मैदान को औड़ी में शामिल बताया गया है ।"शक्ति आनंद, ग्राम पंचायत सदस्य द्वरा भेजी गई आपत्ति देखे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें