:— 3३0 पात्रों को आवास देने पर हुआ मंथन
:— ग्रामीणों को अब मनरेगा के लिए मिलेगा 156 रूपए
जनपद के सबसे बड़े ग्राम सभा कुलडोमरी के पंचायत भवन पर खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य वित्त तथा 13वां वित्त के कार्ययोजना का खाका खींचा गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान किरन देवी ने किया। इस दौरान 30 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे। खुली बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सेक्रेटरी अजय सिंह ने बताया कि ग्राम सभा में एससी/एसटी के लिए 3३0 आवासों का लक्ष्य है। जिसके पात्रों के चयन के लिए खुली बैठक में वार्ता की गई। यहा 45 हैंडपंप है जिसके मरम्मत तथा पानी की किल्लत न हो इसके लिए भी खुली बैठक में चर्चा की गई। मौजूद ग्रामीणों को बताया गया कि इस सप्ताह से मनरेगा की मजदूरी 12 रूपए से बढ़ाकर 156 रूपए कर दिया गया है। इस दौरान जन्म तथा मृत्यु का पंजीयन भी कराने पर जोर दिया गया। सेक्रेटरी ने बताया कि विधवा, वृद्धा तथा विकलांग पेंशन के लिए फार्म भी वितरित कर पात्रों का चयन किया गया। कहा कि आय प्रमाण पत्र न मिलने से पांच सौ से अधिक पात्रों की कागजी कार्रवाई वे पूर्ण नहीं करा पा रहे है। खुली बैठक में कई तरह के रूके हुए कार्यं का भी प्रस्ताव कराया गया। इस मौके पर ग्राम सभा के सदस्य राम दयाल वैश्य, बद्री प्रसाद कनौजिया, रमेश गुप्ता, ईश्वर कनौजिया, नंदलाल भारती, तुलसी दास, लल्लू राम आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें