कांटा बैरियर के समीप उड़ते धुल एवं कोयले के कण। |
एनसीएल के लाक बी परियोजना के कांटा बैरियर से निकलने वाले मार्ग पर पानी का छिडक़ाव नही होने से कोयला के धुल उडऩे से राहगीरो को चलना मुश्किल हो गया है। उड़ते धुलो के बीच भारी वाहनो के चलने पर दूर्घटना की आशंका बनी रहती है। कभी कभार तो कोयला के कणो के साथ इतना अधिक धुल उड़ता है कि राहगीरो एवं भारी वाहनो के चालको को कुछ नही दिखाई देता। जिससे कई बार दूर्घटनाएं हो जाती है। जबकि परियोजना में कोयला ट्रांसर्पोटिंग करने वालो ट्रांसर्पोटरो को पानी का छिडक़ाव करने का अनुबंध है। इसके बावजूद भी पानी का छिडक़ाव नही किया जा रहा है। श्रमिक संगठनो स्थानीय लोगो द्वारा पानी छिडक़ाव को लेकर चक्काजाम हड़ताल किया गया। जिससे कई घंटे तक ट्रांसर्पोटिंग कार्य प्रभावित रहे। परियोजना प्रबंधन एवं प्रशासन के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त किया गया। बताया जाता है कि प्रबंधन द्वारा कोयला ट्रांसर्पोटरो को पानी छिडक़ाव करने के आदेश के बावजूद भी कभी कभार दिखावे के लिए टैंकर से पानी का छिडक़ाव कर दिया जाता है। स्थानीय लोगो एवं चालको ने प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराकर मार्ग पर पानी छिडक़ाव कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें