शनिवार, 2 अगस्त 2014

सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की जारी है कोशिशे, प्रशासन खामोश

:— झिंगुरदह बैरियर के आस पास अतिक्रमण 

एनसीएल के झिंगुरदह परियोजना कांटा बैरियर के आस—पास खाली पड़ी जगहो पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हरे वृक्षो को काटकर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। उक्त भूमि पर वन विकास निगम द्वारा पर्यावरण को बनाये रखने के लिए वृक्ष लगाया गया था। अतिक्रमण कारियो द्वारा हरे वृक्षो को काटकर उक्त जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने का कार्य जोरोंपर जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम के मोरवा जोन अन्तर्गत आने वाले विभिन्न वार्डो में खाली पड़ी शासकीय जमीनो पर एनएच के विस्थापितो द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 75 ई के फोर लेन निर्माण कार्य में जिन लोगो की जमीन फंस रही थी उनके जमीन एवं भवन के मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है। मुआवजा पाने वाले में से कुछ लोगो की नजर दूसरी जगह खाली पड़ी शासकीय जमीनो पर पड़ गयी है। शासकीय जमीन पर बेरोक टोक कब्जा करना शुरू कर दिये है। राजस्व विभाग, वन विभाग, नगर पालिक निगम एवं रेलवे तथा एनसीएल की खाली पड़ी जगहो पर प्रशासन की नजर नही पडऩे से चटका नाला, चन्द्रपुर, पंजरेह बस्ती आदि स्थानो में खाली पड़ी भूमि पर अवैध कब्जा कर बेचने का कार्य किया जा रहा है। आचार संहिता में अधिकारियो एवं कर्मचारियो के व्यस्त रहने का फायदा अतिक्रमणकारी अपने कार्य को निपटने में लगे है। स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें