रविवार, 16 फ़रवरी 2020

हर्रइया - खुटार मार्ग के प्राक्कलन बनाने के निर्देश




*हर्रइया पोड़ी खुटार मार्ग के प्राकलन बनाने PWD मंत्री ने दिए निर्देश

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी द्वारा पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को पत्र क्र-SNG/206 दिनांक 15 नबम्बर 2019 को ग्राम हर्रइया से खुटार पहुंच टू लाइन बनाए जाने की मांग की थी जिसमे लोक निर्माण मंत्री को अवगत कराते हुए श्री द्विवेदी ने बताया कि एनसीएल व अन्य कंपनियों के कोयला परिवहन होने के कारण लगातार आवागमन हेतु यातायात बढ़ गया है जिसके कारण स्थानीय लोगों की दुर्घटना में असमय मौत हो रही है ऐसे में अगर हर्रइया पोड़ी खुटार मार्ग का निर्माण करा दिया जाए तो लगातार हो रहे एक्सीडेंट में कमी आएगी साथ ही आने जाने वालों का रास्ता भी सुगम व छोटा हो पड़ेगा उक्त मार्ग बनने से ग्राम हरैइया, पौड़ी नोगई,बुधेला, बिहरा, बरोहा, भाड़ी कंजी,करहिया, खुटार, खटखरी,गहिलरा सहित कई गांवों के हजारों ग्रामीणों को फायदा होगा ,जिस पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु पीडब्ल्यूडी मंत्री ने एमपीआरडीसी MPRDC के अधिकारियों को संबंधित मार्ग का त्तकाल प्राक्कलन तैयार करने हेतु निर्देश किया है पूर्व में भी अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं जिसमें बरगवां से परसोना व रजमिलान के रास्ते को फोर लाइन किए जाने हेतु अनुरोध किया गया है जिस पर MPRDC द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगर यह 04 लाइन हो जाये तो रास्ता की चौड़ाई बढ़ जायेगी , इन सड़कों के बनने से दुर्घटनाओं में कमी के साथ नए रोजगार के अवसर भी बढ़ेगी