अनपरा तापीय परियोजना की अ, ब, स, द ईकाईयो मे लगातार हो रहे दुर्घटनाओ
पर वर्कर्स फ्रन्ट के प्रदेश अध्यक्ष की मेहनत व प्रयास रंग लाई है। दिनकर
कपुर के पत्रक पर अपर श्रमायुक्त, मिर्जापुर के समक्ष आयोजित वार्ता मे
अनपरा तापीय परियोजना ने अपने जवाब मे यह बताया है कि जितेन्द्र मिश्रा
ओ.जी. एण्ड सीएचडी अ/ब ताप एवं अनुप जायसवाल ओ.जी. एण्ड सीएचडी,दताप
सुरक्षा अधिकारी नामित किये गये है।
सुच्य है कि अताप परियोजना की ईकाईयो मे विगत् वर्षो मे सुरक्षा उपकरणो
के न होने के कारण कई दुर्घटनाये घटी है तथा श्रमिको के जान माल की हानि
हुई है जिसके विरुध्द वर्कर्स फ्रन्ट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपुर द्वारा
निरन्तर आवाज उठाई जा रही थी तथा सुरक्षा अधिकारी के नियुक्ति की मांग की
जा रही थी अब सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है। श्री कपुर ने बताया
है कि सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति के उपरान्त अब सुरक्षा उपकरणो के अभाव
मे हो रही दुर्घटनाओ पर रोक लगेगी व अताप की इकाईयो मे कार्यरत मजदुरो के
लिये सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति संजीवनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें