पुर्व मध्य रेलवे, धनबाद रेलवे मण्डल, चोपन रेल खण्ड के कृष्णशिला
स्टेशन के समीप रेलवे साईडिंग पर बगैर रेलवे विभाग की अनुमति के 25 से 30
हजार टन कोयला अवैध तरीके से स्टाक कर रखा गया है व जानकारी के अनुसार उक्त
कोयले का भण्डारण R.K.M PowerGen Pvt. Ltd. द्वारा किया गया है तथा जहां
से उक्त कोयले को मण्डियो और अन्यत्र स्थानो पर बेचा जा रहा है। रेलवे
साईडिंग पर वही कोयला स्टाक किया जाता है जिसका अभिवहन रेलवे वैगन के
माध्यम से किया जाना है परन्तु इस कोयले को ट्रेलर-ट्रीपर आदि मालवाहको के
माध्यम से रोड-मोड से बेचा जा रहा है और सुत्रो की मानना है कि इस अवैध
भण्डारण के माध्यम से चल रहे खेल के आड मे रेलवे वैगन से जाने वाला
कम्पनियो का कोयला भी चोरी होने की प्रबल सम्भावना है। इस प्रकरण पर कई
लोगो द्वारा डीटीएन-चोपन से बात करने पर भी अभी तक रेलवे साईडिंग पर
प्राईवेट पार्टी द्वारा किये गये कोयले के अवैध भण्डारण पर कोई कार्यवाही
नही की गयी है और रेलवे विभाग के छोटे अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे है
और कह रहे है यह बडे स्तर का मामला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें