उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, इकाई – औड़ी बाजार के पदाधिकारीयो
का चुनाव संपन्न हुआ, अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से विजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष
पद पर आशीष गोयल निर्विरोध हुये व महामंत्री पद पर दिनेश अग्रहरी बतौर
मतदान से अपने नजदीकी दावेदार प्रयाग प्रसाद से10 मत अधिक पाकर विजयी हुये।
दिनभर चले महामंत्री पद के लिए हुए मतदान में कुल व्यापारी संगठन के 237
मतदाताओ में से 144 व्यापारियों ने अपने मत का प्रयोग किया, काशी मोड़ के
दिनेश अग्रहरी ने 75 मत प्राप्त किया और इस पद पर विजय दर्ज कि उनके
प्रतिद्वंदी औड़ी मोड़ के प्रयाग प्रासाद में ने 65 मत प्राप्त किया, चुनाव
प्रक्रिया मे 4 मत अवैध पाए गए, इससे पहले कोषाध्यक्ष पद पर औड़ी मोड़ के
आशीष गोयल के अलावा किसी अन्य कि दावेदारी न आने कि वजह से इस पद पर आशीष
गोयल की निर्विरोध जीत दर्ज की गयी। जीते हुए महामंत्री दिनेश अग्रहरी और
कोषाध्यक्ष आशीष गोयल ने अध्यक्ष पद पर विजय ठाकुर को प्रस्तावित किया जिसे
उपस्थित सैकड़ो व्यापारियों ने अपनी सर्व सहमती देते हुए उन्हें उत्तर
प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, इकाई – औड़ी बाज़ार व्यापार संगठन का
अध्यक्ष मनोनीत किया। अध्यक्ष के मनोयन पश्चात सभी व्यापारियों ने
गाजे-बाजे, माला-फुल, मिठाई और रंग अबीर के साथ दुराशानी मंदिर से नेहरु
चौक, काशी मोड़ होते हुए गेट नम्बर-2 तक पदयात्रा निकाल कर सभी व्यापारी
बंधुओ से आशीर्वाद प्राप्त किया। पद यात्रा व चुनाव प्रक्रिया मे मुख्य रूप
से प्रधान प्रतिनिधि औडी शक्ति आनंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश दुबे,
पुर्व एनएसयुआई नेता डा.तेजबल वैद्य, सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू उपाध्याय,
दरोगा यादव, अवधराज सिंह, विजयमल गिरी, दिलीप यादव, त्रिवेणी पाण्डेय
शिवकुमार सिंह, अजित सिन्हा, सतीश यादव, प्रमोद बिन्द, जीतेन्द्र गुप्ता,
राकेश गिरी, पंकज गुप्ता, नंदी जैन, विनोद गुप्ता, जोगी सेठ, धर्मेन्द्र
गुप्ता, पवन अग्रहरी, रामासंत गिरी, नरेश कंसल, नागेन्द्र चंद्रवंशी, मनोज
यादव, मुन्न्रर पनिका, प्रेम शंकर पाण्डेय आदि सम्मलित रहे व प्रधान
प्रतिनिधि औडी शक्ति आनंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश दुबे, पुर्व एनएसयुआई
नेता डा.तेजबल वैद्य ने संयुक्त रुप से निर्वाचित कोषाध्यक्ष, महामंत्री व
मनोनीत अध्यक्ष बधाई देते हुये कहा कि हम सभी व्यापार संगठन के
पदाधिकारियो के साथ मिलकर व्यापारी भाईयो के समस्या निवारण के लिये हर
सम्भव प्रयास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें