आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लु ने सोनभद्र के ओबरा
विधानसभा के सलखन गांव मे चौपाल मे हिस्सा लिया जहां उत्साह से लबरेज सैकडो
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया व
कार्यक्रम के दरम्यान ओबरा विधायक संजय गोंड के भाई रामु गोंड ने कांग्रेस
के प्रति आस्था दिखाते हुये सैकडो समर्थको के साथ सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश
अध्यक्ष के कार्यक्रम मे भीड जुटाने के लिये कांग्रेसियो ने महिला गायक
चंचल का प्रोग्राम आयोजित किया था।
इस ब्लाग की के किसी भी लेख से कोई व्यवसायीक लेन-देन नहीं है। यह सारे लेख सोनभद्र की समस्याओं एवं सामाजिक पहलुओं से जुड़े है। हमारा मानना है की ज्ञान समाज के विकास के लिए होता है यदि कहीं से ली गयी किसी सामाग्री पर किसी कों आपत्ति है तो हमें सूचित करे हम उसे हटा देंगे। ---धन्यवाद!---- सम्पर्क करेः shakti.anpara@gmail.com Mob: 07398337266, PH: 05446-272012
रविवार, 16 फ़रवरी 2020
वनाधिकार कानुन के तहत् नही दिया जोत-कोड कि भूमियो का हक व मान्यता-अजय लल्लु
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें