रविवार, 16 फ़रवरी 2020

हाईटेंशन तार टुटने से किशोर घायल, मुआवजे व तारो के अनुरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन

जनपद के विद्युत वितरण खण्ड पिपरी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम परासी मे 13 जनवरी को लगभग 11 बजे हाईटेंशन तार के अचानक टुटने से परासी मे एक किशोर प्रिंस कुमार गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे अफरा तफरी मे उसके परिवार के लोगो द्वारा नेहरु शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया व जहां से उसे अत्यधिक गम्भीर बताते हुये बनारस के लिये रिफर कर दिया गया है।जिससे आक्रोशित नौजवानो ने सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश दुबे के नेतृत्व मे पंचायत भवन परासी से लेकर महावीर चौक अनपरा तक बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी व लापरवाही का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरान्त अंकुश दुबे ने कहा कि बिजली विभाग हाईटेंशन तार के अचानक टुटने से घायल प्रिंस की जिम्मेवार है तथा बिजली विभाग अपने जिम्मेवारी से बच रही है तभी इस प्रकरण की जांच व घायल को मुआवजा दिये जाने हेतु किसी प्रकार कि सूचना बिजली विभाग द्वारा विद्युत सुरक्षा निदेशालय, जोनल कार्यालय मिर्जापुर को नही दी गयी है जो कि गलत है तथा मांग रखी कि बिजली विभाग घायल के परिजनो को इलाज हेतु 10 लाख रुपये का मुआवजा दे वही प्रदर्शन मे शामिल बडकु बैसवार व मनीष बैसवार ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा तारो का नियमित अनुरक्षण न कराये जाने से आज ऐसी दुर्घटना घटी है भविष्य मे फिर कभी ऐसी घटना न घटित हो इसके लिये परासी मे स्थित विद्युत आपुर्ति वाले तारो का अनुरक्षण कराया जाये व खराब तार बदले जाये। इस दरम्यान पवन बैसवार, मानवेन्द्र कुमार, पप्पु बैसवार,नीरज गहरवार, विकास बैस बंशी, राकेश बैसवार, विद्यासागर आदि ने भी एक स्वर मे मुआवजा व तारो के अनुरक्षण की मांग की व मौजुद रहे। प्रदर्शनकारियो ने कार्यवाही न किये जाने पर बडे आन्दोलन की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें