# ग्राम पंचायत औडी द्वारा किया जायेगा भुगतान-पंचायती राज अधिकारी (सोनभद्र)
उर्जांचल के नेहरु चौक की हाईमास्क लाईट लगभग एक साल से खराब है तथा शक्तिनगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण व ग्राम पंचायत के मध्य स्वामित्व व अनुरक्षण की जिम्मेदारी को लेकर विवाद होने के कारण इसकी मरम्मत नही हो पा रही थी। दरअसल यह हाईमास्क लाईट शक्तिनगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा लगवाई गयी थी व तत्पश्चात ग्राम पंचायत औडी को हस्तान्तरित कर दी गयी थी व जिसका रख रखाव अनुरक्षण ग्राम पंचायत औडी को करना है यह शक्तिनगर क्षेत्र प्राधिकरण के अधिकारियो का कहना था व ग्राम पंचायत औडी का कहना था कि लिखित रुप से हस्तान्तरण न होने के कारण ग्राम पंचायत द्वारा इसकी मरम्मत नही कराई जा सकती है व मरम्मत कराये जाने पर भुगतान असम्भव होगा व इस विवाद की गुत्थी न सुलझने के कारण हाईमास्क लाईट की मरम्मत नही हो पा रही थी।
ग्राम पंचायत औडी के सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति आनन्द कनौजिया ने जिला पंचायत राज अधिकारी-सोनभद्र को इसके विरुध्द शिकायत प्रेषित की थी और कहा था कि ग्राम पंचायत तथा साडा की हाईमास्क लाईट के हस्तान्तरण के विवाद के चलते औडी का नेहरु चौक अन्धेरे मे है और जिससे लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड रहा है तथा चौराहा होने के कारण दुर्घटनाओ का भय भी बना रहता है। शक्ति आनन्द के पत्र के निस्तारण मे जिला पंचायत राज अधिकारी-सोनभद्र ने जनहित को ध्यान मे रखते हुये निर्देशित करते हुये कहा है कि ग्राम पंचायत औडी द्वारा हाईमास्क लाईट के अनुरक्षण की पत्रावली तैयार कर हाईमास्क लाईट की मरम्मत करवा दी जाती है तो भुगतान कर दिया जायेगा जिसके बाद ग्राम पंचायत औडी द्वारा अब इस हाईमास्क लाईट की पत्रावली तैयार कर भेज दिया गया है तथा चन्द दिनो मे ही हाईमास्क लाईट की मरम्मत भी करा दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें