रविवार, 2 फ़रवरी 2020

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गोरबी का हुआ कब्जा


सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत पडरी में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर फाइनल मैच गोरबी एवं पड़री के बीच खेला गया जिसमें गोरबी क्रिकेट टीम विजई हुई उक्त अवसर पर विजय खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रुप में अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए, मुख्य अतिथि अमित द्विवेदी ने कहा कि कई वर्षों से ग्राम पड़री में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है ऐसे में इस गांव में मिनीं स्टेडियम आवश्यकता महसूस हो रही है श्री द्विवेदी ने कहा कि  खेल  यदि खिलाड़ी भावना से खेला जाता है तो  स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर  और  पॉजिटिव  ऊर्जा मिलती है जिससे लोगों के बीच  सामंजस्य एवं प्रेम व्यवहार बढ़ता है  उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि पड़री व सोलंग गांव से जिला मुख्यालय पहुंचने हेतु नया मार्ग पड़री से परसोना पहुंच मार्ग बनाया जाने हेतु प्रयास जारी है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी प्रयासरत है साथ ही श्री अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव द्वारा लगातार छेत्र के विकाश हेतु प्रयास के रहे है जिसमे तेलदह से कसर मार्ग को जोड़ने हेतु भी कांग्रेस पार्टी प्रयास कर रही है उक्त अवसर पर पडरी गांव के वरिष्ठ राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी,पूर्व सरपंच हीरालाल साकेत, अखिलेश पांडे जिलाध्यक्ष कांग्रेस विचारधारा संगठन,विनस कंपनी के सन्दीप वर्मा, राजेस मशी HR,अनिल द्विवेदी ,आर्य प्रसाद द्विवेदी,विनय द्विवेदी, जटाशंकर पाठक,सतेंद्र द्विवेदी,हरीश द्विवेदी, डब्लू पाठक,लक्मी शुक्ला,अतुल शुक्ल,राजा दुबे,रामानुज रजक, सहित कई वरिष्ठ व ग्रामीण जन उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें