शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

ग्रामीणों ने किया रोजगार के लिए आवेदन


 ग्राम पंचायत औड़ी में ग्राम पंचायत सदस्य शक्ति आनन्द द्वारा मनरेगा के तहत बकाया मजदूरी, रोजगार आवेदन, एवं नये जाॅब कार्ड बनाने के सम्बन्ध में ग्रामवासियों के बीच ग्राम औड़ी के सुभाषनगर में एक बैठक की गई। जिसमें मनरेगा के तहत कराये गये विभिन्न कार्यों में मजदूरों की बकाया मजदूरी के आकड़े एवं उनके द्वारा मौखिक बयान एकत्रित किए गए एवं उक्त बकाया मजदूरी को शीघ्र ही भुगतान कराने के लिए प्रयास करने का आष्वासन मजदूरों को दिया। 

शक्ति आनन्द
शक्ति आनन्द द्वारा सभा में सैकड़ो मजदूरों का मनरेगा के तहत कराये जाने वाले कार्यो में रोजगार के लिए रोजगार आवेदन फार्म भरे गये व 15 दिन के भीतर मजदूरों को काम दिलवाने की बात कही गई। उन्होंने बताया की ज्यादातर मनरेगा मजदूर अषिक्षित होने के कारण कागज पर रोजगार आवेदन नही करते, जिससे उन्हें इस योजना का केन्द्र सरकार की मंषा के अनुरूप सही लाभ नहीं मिल पाता है, और वे बेराजगारी भत्ता के पात्र होने से भी वंचित हो जाते है। उन्होंने आष्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि पुरे सोनभद्र में पिछले पंचवर्षीय में न तो कही बेरोजगारी भत्ता मजदूरों को प्राप्त हुआ है और ना ही ज्यादातर मजदूरों ने रोजगार आवेदन फार्म भरकर रोजगार मांगा है, जबकि मनरेगा के कार्यो में मजदूर कभी भी रोजगार के लिए रोजगार आवेदन फार्म भरकर रोजगार मांग सकता है। इस सभा में नये जाॅब कार्ड बनाने के लिए आवेदन फार्म भी भरे गए एवं उन्हे भी जल्द ही पंचीकृत कराकर पात्रों को देने की बात कही गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें